1 मई से टेलिकॉम कंपनियों की और से नया नियम लागू किया जा रहा है जिससे फ्रॉड कॉल और मैसेज पर नकेल कसने और लगाम लगाने में मदद मिलेगी।
इसको लेकर टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) नियमों में बदलाव करने जा रहा है।
नए बदलाव के तहत TRAI एक फिल्टर की व्यवस्था कर रही है, जिसके बाद 1 मई 2023 से फोन में फर्जी कॉलिंग और SMS नहीं आ सकेंगे, इसके बाद मोबाइल यूजर्स को फोन पर आने वाली अनजान कॉल और मैसेज से छुटकारा मिल सकेगा।
इसको लेकर TRAI की ओर से टेलीकॉम कंपनियों को आदेश जारी कर दिया गया है। ऐसे में टेलीकॉम कंपनियां 1 मई से फोन कॉल और मैसेज के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्पैम फिल्टर लगा रही है। यह फिल्टर फर्जी कॉल और मैसेज को यूजर तक पहुंचने से रोकने का काम करेगा। अगर मौजूदा हालात की बात करें तो टेलीकॉम कंपनी एयरटेल की ओर से AI फिल्टर लगाने की सुविधा शुरू कर दी गई है जबकि जियो की ओर से जल्द ही फिल्टर लगाए जाने की उम्मीद है। ऐसा माना जा रहा है कि भारत में AI फिल्टर की शुरुआत 1 मई 2023 से शुरू हो जाएगी।