उत्तराखंड में चोर सिपाही का क्रम लगातार जारी है एक डाल डाल तो दूसरा पात पात पर अपनी सक्रियता बनाए हुए है,उत्तराखंड पुलिस जहां एक के बाद एक खुलासा कर वारदातों के ग्राफ में कमी लाने में व्यस्त है तो वही अपराधी भी लगातार अपराध कर पुलिस को चुनौती देते चले आ रहे हैं ताजा मामले में चोर हल्द्वानी के महिंद्रा शोरूम में दाखिल हुए और जब तिज़ोरी को किसी भी जुगत से खोल नही सके तो चोर नोटो से भरी दो कुंतल की तिजोरी को ही उखाड़ कर कार में लाद कर रफूचक्कर हो गए हैं जिनकी पुलिस तलाश में जुटी है।
रफ़ी खान/ हल्द्वानी,उत्तराखंड।
आपको बता दे वारदात बीती शनिवार रात की है जहां चोरों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दे डाला। आधी रात असलहाधारी चोर रामपुर रोड स्थित महिंद्रा शोरूम में दाखिल हुए और दो कुंतल की तिजोरी उठाई और फिर कार में लाद कर फरार हो गए। तिजोरी में 30 लाख रुपये से अधिक की भी रकम थी। सुबह सूचना मिलते ही पुलिस, एसओजी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। चोरों की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई है। शोरूम मालिक ने टीपीनगर पुलिस को तहरीर सौंपी है
हल्द्वानी के पालम सिटी निवासी संजय अग्रवाल उर्फ गोलू का रामपुर रोड पर बजरंग मोटर्स के नाम से महिंद्रा गाड़ियों का शोरूम है शनिवार शाम करीब नौ बजे स्टाफ शोरूम बंद करके चला गया था। रविवार सुबह नौ बजे शोरूम खुला और आधे घंटे बाद संजय भी दफ्तर पहुंच गए। सुबह करीब 10 बजे ऑफिस ब्वाय ने संजय का केबिन खोलने पहुंचा तो उसके होश फाख्ता हो गए दरवाजे का लॉक टूटा हुआ था। उसने मालिक को बताया और जब संजय ने ऊपर जाकर देखा तो दो कुंतल की तिजोरी गायब थी। मौके पर तिजोरी रगड़कर ले जाने के निशान थे। सूचना टीपी नगर पुलिस चौकी, एसओजी और फॉरेसिंक टीम मौके पर पहुंच गई।
शोरूम स्वामी संजय के मुताबिक तिजोरी में करीब 30 लाख रुपये होंगे। हालांकि शोरूम की खाता बुक जांचने के बाद ही असल रकम का पता चल सकेगा। इधर, पुलिस ने जांच शुरू की और शोरूम के सीसीटीवी देखे तो तीन चोर सीढ़ी चढ़ते दिखे। पूरे मामले में खास बात यह है कि शोरूम की सुरक्षा में रात दो गार्ड मौजूद थे, लेकिन गार्डों को चोरों के मौजूदगी की भनक तक नहीं लगी। पुलिस गार्डों से भी पूछताछ कर रही है।