काशीपुर में 300 पार्षद प्रत्याशियों ने खरीदे नामांकन पत्र,45 पार्षद प्रत्याशियों ने दाखिल किए अब तक नामांकन, पार्षद प्रत्याशियों को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेड ने जारी की है गाइड लाइन
रफी खान/ संपादक
काशीपुर। नगर निगम चुनाव को लेकर सियासी पारा उफान पर है जहां अब तक काशीपुर में 300 लोगों ने पार्षद पद के लिए नामांकन पत्र खरीदे है जिसमें निर्दलीय उम्मीदवारों की फेहरिस्त खासी बड़ी सामने आई है इससे जहां बीजेपी और कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती हुईं नजर आ रही हैं। वही दूसरी और सेक्टर मजिस्ट्रेड अभय प्रताप सिंह ने यह स्पष्ट कर दिया है कि आदर्श आचार संहिता के सभी नोम्स का एक व्यक्ति को पालन करना होगा,अन्यथा प्रशासन की हर एक चप्पे चप्पे पर नजर है। और किया कहा आप भी सुनिए…
काशीपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में बने नामांकन स्थल पर पर्चा दाखिल करने वाले लोगों का हुजूम उमड़ रहा है इस दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेड अभय प्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि काशीपुर में 40 नगर निगम बार्ड में अब तक 45 नामांकन दाखिल हो चुके है कल 05 बजे तक का आखिरी समय नामांकन दाखिल करने का है। उन्होंने कहा कि सभी प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता के सभी नोम्स बता दिए गए है। इस दौरान किसी भी प्रत्याशी अथवा समर्थक द्वारा उल्लंघन किया जाता है तो कानूनी चाबुक चलाया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि हमारी हर एक चप्पे चप्पे पर नजर रखी हुई है।