जंगली मशरूम खाने से 8 लोगो की तबियत बिगड़। गई है जिनको गंभीर अवस्था में सीएचसी अस्पताल में दाखिल कर डॉक्टरों की निगरानी में इलाज किया जा रहा।
दरअसल टिहरी जिले के तहसील देवप्रयाग ब्लॉक के सिलोड़ गांव से यह बड़ी खबर सामने आई है, खबरों के अनुसार यहां जंगली मशरूम खाने से एक महिला सहित 8 मजदूरों की हालत बिगड़ गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मजदूरों ने रात को जंगली मशरूम खा लिये थे जिसको खाने के बाद सभी को उल्टी दस्त शुरू हो गए और वह बेसुध हो गए। उनकी इस स्थिति को देखकर अन्य मजदूरों ने इसकी सूचना गांव के पूर्व प्रधान को दी पूर्व प्रधान ने तत्काल निकट कांडीखाल स्थित निजी क्लिनिक से डॉक्टर को बुलाकर मजदूरों का उपचार शुरू करवाया, लेकिन तबीयत में सुधार न होता देख सभी को एंबुलेस बुलाकर टिहरी जनपद के सीएचसी पिलखी में भर्ती कराया गया आपको बता दें की ये मजदूर देवप्रयाग ब्लॉक के सिलोड़ गांव में बगवान हिंडोलाखाल पंपिंग योजना में काम कर रहे थे ।
सीएचसी पिलखी में जिन लोगों का उपचार चल रहा है उनमें सुषमा व उनका पति केशव बहादुर, प्रेम बहादुर, शिव बहादुर,अवतारी, भीम बहादुर, घनश्याम, दीपक कुमार शामिल हैं।