Wednesday, November 6, 2024
spot_img
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड में दलित युवक की मौत पर भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद...

उत्तराखंड में दलित युवक की मौत पर भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

K आवाज़ ब्यूरो रिपोर्ट

रुड़की! पिरान कलियर के बेलडा ग्राम में कुछ दिन पहले दलित समाज के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी जिसमें जहां एक तरफ पुलिस प्रशासन ने युवक की मौत दुर्घटना से होने का दावा किया है तो वही मृतक युवक के परिजनों व समाज के लोगों ने एक अन्य समाज के युवक पर हत्या का आरोप लगाया था, इसके बाद गांव में जमकर बवाल भी हुआ था जिसे कंट्रोल करने में पुलिस को खासा पसीना बहाना पड़ा।

आपको बता दें इस मामले संज्ञान लेते हुए कल अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष भी बेलडा ग्राम पहुंचे थे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी तो वही आज भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद का बेलडा में मृतक युवक के परिजनों से मिलने का कार्यक्रम प्रस्तावित था जिसके चलते आज भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद सैकड़ों की संख्या में अपने समर्थकों के साथ बेलडा ग्राम में पहुंचे।

इस दौरान रजवाड़ा फार्म हाउस पर एक बड़ा काफिला दिखाई दिया जिसमें बाइको और कारों में भारी संख्या में भीम आर्मी कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने जय भीम के नारे लगाकर मृतक युवक पंकज को इंसाफ दिलाने की मांग की है। वही मौके पर व्यवस्था संभालने के लिए पुलिस बल भी मौजूद रहा।

भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने सिस्टम पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि बेलड़ा ग्राम में जो हुआ वह बहुत गलत हुआ है जिनके साथ अन्याय हुआ है उन्हें न्याय दिलाने के बदले पूरी सरकार और प्रशासन अपराधियों को बचाने में लगी है। साथ ही साथ उसके बाद जो कुछ हुआ वह दलित समाज को कुचलने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि भीम आर्मी इसे बिल्कुल बर्दाश्त नही करेगी। वह पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद पुलिस प्रशासन से मुलाकात कर वार्ता करेंगे अगर कोई निष्कर्ष नही निकलता तो आने वाले समय में महापंचायत की जाएगी।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments