आजादी के बाद गांव में पहली बार पहुंची सड़क और सड़क पर दौड़ती हुई आई कार देखकर गांव वासियों ने खुशी में झूमकर मनाया जश्न,एक दूसरे को मिठाई खिलाकर धामी सरकार का किया शुक्रिया अदा।
रफ़ी खान/ K-आवाज चंपावत रिपोर्ट।
चंपावत जिले के लोहाघाट ब्लॉक के नेपाल सीमा से लगे दूरस्थ डुमडाई गांव के पुजारी पट्टी व अनुसूचित जाति बस्ती तोक में आजादी के बाद पहली बार गांव में वाहन (कार) पहुंची जहां वाहन के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने वाहन का जोरदार स्वागत करते हुए मिठाइयां बांटी वही ग्राम प्रधान कमला देवी ने बताया आज गांव के लिए काफी खुशी का दिन है कि आजादी के बाद पहली बार गांव का यह क्षेत्र सड़क मार्ग से जुड़ गया है। उन्होंने बताया गांव को यह खुशी जिला पंचायत सदस्य प्रीति पाठक ने दी है जिनके अथक प्रयासों से गांव के इन दोनों तोको के 50 परिवार सड़क मार्ग से जुड़ गए हैं।
उन्होंने बताया जिला पंचायत सदस्य प्रीति पाठक के प्रयासों से धामी सरकार द्वारा ढाई किलोमीटर सड़क का निर्माण करवाया गया जिसके लिए गांव के सभी ग्रामीण जिला पंचायत सदस्य प्रीति पाठक और प्रदेश सरकार का आभार जताते हुए धन्यवाद देते हैं ग्राम प्रधान ने कहा सड़क के गांव में पहुंचने से गांव से पलायन रुकेगा इसके अलावा ग्रामीण को अपने कृषि उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने के लिए आसानी होगी साथ ही गांव से बीमार व गर्भवती महिलाओं को आसानी से वाहन के जरिए अस्पताल तक ले जाया जा सकेगा ग्राम प्रधान ने कहा आज तक सड़क ना होने के कारण ग्रामीणों ने काफी ज्यादा कठिनाइयां झेली है वही गांव में पहली बार वाहन पहुंचने पर ग्रामीणों की खुशी देखने लायक थी ग्रामीण एक दूसरे को बधाइयां देते हुए नजर आए तथा एक दूसरे को मिठाइयां खिलाई।
वहीं इस दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रीति पाठक ने ग्रामीणों को जल्द सड़क में डामरीकरण करवाने का आश्वासन भी दिया है ।