Monday, November 18, 2024
spot_img
Homeउत्तराखंडयहां बकरीद की खुशी मनाने आए थे छह युवक वापिस जा सके...

यहां बकरीद की खुशी मनाने आए थे छह युवक वापिस जा सके पांच

हर साल देखने में आता है कि ईद उल फितर हो या ईद उल अजाह अथवा कोई अन्य त्यौहार कुछ नौजवान तबका अपने घरों से निकलकर ईद की खुशियों से लवरेज हो कोई न कोई कदम ऐसा उठा लेता है जो उसके लिए न केवल घातक सिद्ध होता है बल्कि परिवार रिश्ते नातेदारों की खुशी भी दुख में बदल जाती है। ऐसा ही एक मामला आज उस वक्त सामने आया जब छह युवको ने ईद की खुशी में सराबोर हो नहर में नहाने का मन बनाया और फिर देखते ही देखते उनमें से दो युवकों की जान पर बन आई।

बताया जा रहा है यह मामला रुड़की का है जहां बरसात के मौसम में लबालब भर कर चल रही गंगनहर में नहाने का छह युवको ने मन बनाया जहां पानी का तेज बहाव होने से किसी तरह चार युवक खुद को सुरक्षित रख सके लेकिन दो युवक तेज पानी की चपेट में आकर डूबने लगे जिसमे से जलवीर ने एक युवक की कूदकर जान बचाई।

रुड़की स्थित सोलानी पार्क में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बकरीद के मौके पर घूमने के लिए पहुंचे आधा दर्जन युवकों में से 2 युवक अचानक गंगनहर में डूब गए बताया जा रहा है कि लक्सर स्थित आदर्श कॉलोनी के रहने वाले आधा दर्जन युवक बकरीद के मौके पर रुड़की घूमने के लिए पहुंचे थे और इन्हीं में से 2 युवक गंगनहर में नहाने के दौरान अचानक डूब गए मगर इस दौरान एक मोनू नामक जलवीर द्वारा 1 युवक को डूबते हुए देखकर गंगनहर में छलांग लगा दी गई और जैसे-तेसे 1 युवक को जलवीर द्वारा बचा लिया गया,जहां एक युवक डूब गया जिसे बचाया नहीं जा सका। इस वाक्य के बाद सभी युवकों को रुड़की कोतवाली पुलिस द्वारा कोतवाली लाया गया है और परिजनों को सूचना के जरिए कोतवाली में तलब कर लिया गया है !

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments