स्वीडन में कुरान की बेअदबी करने पर जनपद नैनीताल के रामनगर में मुस्लिम समुदाय का आक्रोश आज सड़कों पर देखने को मिला जहां लोगो के साथ साथ छोटे मासूम बच्चो ने भी स्वीडन सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया।
मुहम्मद कैफ खान / रामनगर
आपको बता दें स्वीडन में मस्जिद के बाहर वहा की अदालत ने एक शख्स को कुरान जलाने की परमिशन दी। जिसके खिलाफ रामनगर में सैकड़ों मुस्लिम समुदाय ने आक्रोश व्यक्त करके स्वीडन सरकार का पुतला दहन किया। गौरतलब रहे कि बीते दिनों ईद के मौके पर यूरोपीय देश स्वीडन में एक ऐसी घटना को अंजाम दिया गया जिसके बाद तमाम देशों में मुस्लिम समुदाय मे भारी आक्रोश पनप उठा हैं ।
आपको बता दें कि स्वीडन की एक अदालत ने ईद के मौके पर एक शख्स को मस्जिद के बाहर कुरान जलाने की परमिशन दे दी गई इसके बाद इस शख्स ने स्वीडन की स्टॉकहोम मस्जिद के बाहर कुरान की बेअदबी कर जला दिया जिसके खिलाफ आज रामनगर में प्रर्दशन कर स्वीडन सरकार का पुतला दहन किया।
इस दौरान स्थानीय समाज सेवी संस्था आप की खिदमत के उपाध्यक्ष निजाम चौधरी ने हमारे K आवाज ब्यूरो मुहम्मद कैफ से बात करते हुए कहा कि जिस शख्स ने यह बेहुरमति की है उस शख्स को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए उन्होंने यह भी कहा कि हम अपनी मुकद्दस किताब कुरान पाक ही नही बल्कि किसी भी धर्म की किताब के साथ बेअदवी बर्दाश्त नहीं करेंगे।
बाइट निजाम चौधरी आप की खिदमत उपाध्यक्ष