नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता यशपाल आर्य ने आज यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर बीजेपी को घेरते हुए कहा कि इस पर सरकार को विधानसभा का सत्र बुलाकर चर्चा करनी चाहिए थी जिससे यूसीसी को लेकर सरकार की मंशा स्पष्ट हो सके।
रफ़ी ख़ान/ उत्तराखंड
हल्द्वानी में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बयान देते हुए कहा कि इसको सभी की सहमति के बाद ही लागू किया जाना चाहिए, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कई प्रकार की जातियां उपजातियां हैं, यहां थारू, बुक्सा, भोटिया, जौनसारी जैसी जनजातियां हैं, उनकी अपनी अलग संस्कृति होती है। यशपाल आर्य ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने के लिए सभी बुद्धिजीवियों की राय लेनी चाहिए यही नहीं सरकार को यह भी समझना चाहिए कि यहां अल्पसंख्यक समाज है, जिसमें मुस्लिम, ईसाई, सिख, फ़ारसी धर्म के लोगों से सामूहिक रूप से बातचीत होनी चाहिए, यूनिफॉर्म सिविल कोड की कमेटी में जो लोग हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उन्होंने ड्राफ्ट किस तरह से बनाया है। उसकी क्या संस्कृति है, इसको भी देखने की जरूरत है इससे पहले इसका लागू होना प्रदेश हित में नहीं।