रफी खान/उत्तराखंड
उत्तराखंड एसटीएफ ने 2007 से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी अभियुक्त को उत्तर प्रदेश के बिजनौर से दबोच लिया है।
उत्तराखंड की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) द्वारा 2007 यानी 16 वर्षो से फरार विनोद कुमार पुत्र सुल्तान, निवासी- ग्राम- टांडा भागमल, कोतवाली लक्सर को उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद क्षेत्र से धर दबोच लिया है। आपको बता दें उक्त अभियुक्त द्वारा वर्ष 2007 में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म और हत्याकांड को अंजाम दिया गया था जिसके खिलाफ लक्सर कोतवाली में धारा 376 सहित धारा 301 और धारा 302 के तहत मुकदमा भी दर्ज चला आ रहा था।
उत्तराखंड STF के मुताबिक वर्ष 2014 से लगातार अभियुक्त की धरपकड़ के लिए उसकी तलाश की जा रही थी मगर नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या का आरोपी अभियुक्त पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका जिसके बाद उत्तराखंड उच्च न्यायालय द्वारा प्रदेश के पुलिस महानिदेशक यानी DGP गैर जमानती वारंट जारी कर आगामी 4 सितंबर तक गिरफ्तारी के आदेश जारी कर दिए गए ।
इस पर उत्तराखंड STF द्वारा निरीक्षक यशपाल सिंह बिष्ट सहित उप निरीक्षक विपिन बहुगुणा और उप निरीक्षक नरोत्तम बिष्ट के नेतृत्व में कुल 9 पुलिसकर्मियों की 5 सदस्य विशेष पुलिस दल का गठन कर दिया गया मगर उत्तराखंड के हाथ लगी जानकारी के मुताबिक अभियुक्त अपने मूल स्थान से मकान और सामान बेचकर लगातार फरार चल रहा था जिसके बाद अभियुक्त पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित करते हुए लेकर गुप्त पड़ताल में भनक लगी कि अभियुक्त बिजनौर के टांडा पाहूवाला में आम के बाग की ठेकेदारी कर रहा है जहां मौके पर उत्तराखंड STF की देर रात दबिश में उसे धर दबोच लिया गया और कानूनी कार्यवाही के क्रम में देर रात लगभग 4 बजे लक्सर कोतवाली लाया गया जिसके बाद उत्तराखंड STF अभियुक्त सहित देहरादून की ओर रवाना हो गई।