हरिद्वार ब्यूरो।
हरिद्वार की रुडकी तहसील के रजिस्ट्रार कानूनगो पर हमले के आरोपियों के पेंच कसने के लिए एसएसपी अजय सिंह के आदेश पर हरिद्वार पुलिस ने उठाया अहम कदम
हरिद्वार पुलिस की ओर से आरोपी सचिन चौधरी पर ₹25000/- का ईनाम घोषित
आरोपी सचिन चौधरी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें रवाना,आरोपी सचिन चौधरी के संभावित ठिकानों पर दी जा रही है दबिश
हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने कहा राजकीय कार्यों में बाधा डालना है गंभीर अपराध, मुख्य आरोपी सचिन चौधरी सहित जल्द सलाखों के पीछे मिलेंगे सभी आरोपी
आपको बता दे कि हरिद्वार की रुड़की तहसील में रजिस्ट्रार कानूनगो पद पर तैनात विजेन्द्र कुमार द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पार्षद सचिन चौधरी, शुभम व अन्य अज्ञात के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए आपदा के समय राजकीय कार्य में बाधा व आपदा राहत उपकरणों को क्षतिग्रस्त करने के आरोप मे मुकदमा दर्ज किया गया है।
इस घटना के मुख्य आरोपी सचिन चौधरी व अन्य आरोपी अभी फरार है जिनकी गिरफ्तारी को लेकर विभिन्न टीमें गठित कर गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जनता द्वारा उक्त आरोपी सचिन चौधरी (पार्षद) की सूचना देने पर नाम गोपनीय रखते हुए गिरफ्तार कराने या सूचना देने वाले को ₹25,000/- का ईनाम दिया जाएगा।
घटना के बाद कानूनगो रजिस्ट्रार बिजेंद्र सिंह के द्वारा कोतवाली सिविल लाइन मे आरोपी पार्षद सचिन चौधरी के खिलाफ तहरीर दी गई है
वही लेखपाल संघ व रजिस्ट्रार कानूनगो ने घटना के विरोध मे व मुख्य आरोपी सचिन चौधरी सहित अन्य आरोपीयो की जब तक गिरफ्तारी नहीं होती है सभी रुडकी तहसील के सभी कर्मचारीयो ने कार्य बहिष्कार कर दिया है