रफ़ी खान/काशीपुर।
काशीपुर नगर निगम में बीती 22 जुलाई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आयोजित कार्यक्रम में अज्ञात चोर उचक्कों और जेबकतरों के द्वारा दो पत्रकारों की जेबों पर हाथ साफ कर पार की गई नकदी के मामले में काशीपुर पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर कार्यवाही शुरू करते हुए नगर निगम के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना और जानकारी जुटाना शुरू कर दी है। साथ ही मामले में मुकदमा दर्ज करने की भी तैयारी की जा रही है,पुलिस सूत्रों का कहना है सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन कर संदिग्धों की पहचान की जा रही है जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
वही इस मामले को लेकर काशीपुर के मीडियाकर्मियों में घटना के बाद से आक्रोश व्याप्त है। रविवार शाम काशीपुर मीडिया सेंटर अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह सेठी के नेतृत्व में काशीपुर के दर्जनों पत्रकार एसपी काशीपुर अभय सिंह से मिले और पूरे मामले से एसपी अभय सिंह को अवगत कराया। इस दौरान एसपी अभय सिंह ने एसएसआई काशीपुर प्रदीप मिश्रा को नगर निगम के लिए आने वाले सभी रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से निरीक्षण कर घटना से संबंधित साक्ष्य जुटाते हुए अतिशीघ्र आरोपी को गिरफ्तार कर खुलासा करने के निर्देश दिए हैं।
इसके बाद एसपी अभय सिंह और एसएसआई प्रदीप मिश्रा ने पत्रकारो के साथ नगर निगम जाने वाले रास्तों का निरीक्षण किया। एसपी काशीपुर से मुलाकात करने वाले पत्रकारों में दिलप्रीत सिंह सेठी, विकास गुप्ता, रफ़ी खान, निजामुद्दीन ‘समीर’, गजेंद्र यादव, शिवअवतार शर्मा, एफयू खान, अमरीश अग्रवाल, अजीम खान, नफीस अहमद, अर्शी चौधरी, अनिल शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा, भगीरथ शर्मा, कुंदन बिष्ट, दीप पाठक, प्रदीप ठाकुर, विनोद भगत, मुकुल मानव, प्रदीप ठाकुर, नवीन अरोरा, सोनू जैन, महबूब, राजेश शर्मा, रिंकू राशिम आदि शामिल रहे।