अवैध नशे के खिलाफ चलाए जा रहे पुलिस के अभियान में आज उत्तराखंड पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जिसमें पुलिस को दो तस्करों से लगभग 16:30 लाख रुपए की स्मैक बरामद हुई है। नशा तस्करों की इस गिरफ्तारी और स्मैक की बड़ी बरामदगी से पुलिस अभियान ने नशा माफियाओं की कमर तोड़ डाली है।
अल्मोड़ा । आपको बता दें कि अल्मोड़ा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। अल्मोड़ा पुलिस ने स्मैक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने 162.5 ग्राम स्मैक के साथ 2 तरकरों को गिरफ्तार किया है। बरामद से स्मैक की कीमत 16 लाख से अधिक आंकी गई है।
एसएसपी अल्मोड़ा ने बताया कि चेकिंग के दौरान बेस तिराहा अल्मोड़ा के पास पुलिस ने अभियुक्त मकसूद अली के कब्जे से 135 ग्राम व अभियुक्त महबूब अली के कब्जे से 27.5 ग्राम स्मैक व 1 इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद किया। पुलिस ने स्मैक तस्करी में इस्तेमाल मोटर साईकिल को सीज किया है। स्मैक मीरगंज बरेली से खरीद कर पहाड़ी क्षेत्रों में वह ऊंचे दामों में बेचकर लाभ कमाने के लिये लायी जा रही थी।
एसओजी, एएनटीएफ की संयुक्त टीम व कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने बाईक से स्मैक तस्करी कर रहे रामपुर के 2 तरकरों को गिरफ्तार किया। जबकि तस्करी में इस्तेमाल बाईक सीज को मौके पर ही सीज कर दी है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 16 लाख से अधिक कीमत की 162.5 ग्राम स्मैक बरामद की। उन्होंने बताया कि विवेचना के दौरान उक्त तस्करी में संलिप्त अन्य व्यक्तियों के नाम प्रकाश में आने पर उनके विरुद्ध भी आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।