Monday, November 18, 2024
spot_img
Homeउत्तराखंडछात्रों के दो गुट आपस में भिड़े-जमकर मचाया तांडव,पुलिस के फूले हाथ...

छात्रों के दो गुट आपस में भिड़े-जमकर मचाया तांडव,पुलिस के फूले हाथ पांव

कुमाऊं के चर्चित महा विद्यालय के वार्षिक अधिवेशन में छात्रों के दो गुटों इस कदर आपस में भिड़े के अधिवेशन में अफरा-तफरी मच गई यही नहीं मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के सामने ही दोनो गुटों की भिड़ंत से कार्यक्रम में मौजूद पुलिस के हाथ पांव फूल गए,जहां आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज परिसर में ही पोस्टर फाड़ कर जमकर तांडव मचाया।

दरअसल आज हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में वार्षिक उत्सव अधिवेशन का कार्यक्रम आयोजित था जहां कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत के सामने ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एमबीपीजी छात्र संघ अध्यक्ष रश्मि लंगड़ियां आमने सामने भीड़ गए, फिर क्या एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए छात्रसंघ अध्यक्ष और पदाधिकारियों पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा खड़ा किया इस दौरान एबीवीपी के छात्र इतना आक्रोशित हुए की बाहर बनाए गए मंच पर चढ़कर पोस्टर फाड़ दिए। देखें वीडियो….

महाविद्यालय के वार्षिक अधिवेशन में अचानक एबीवीपी कार्यकर्ताओ और छात्रसंघ पदाधिकारियों के बीच भिड़ंत के बाद वहां मौजूद पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन में पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ता जमकर नारेबाजी करते हुए छात्रसंघ अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाने लगे।

एबीवीपी कार्यकर्ताओं का आरोप था कि एमबीपीजी डिग्री कॉलेज के वार्षिक अधिवेशन के नाम पर छात्र संघ द्वारा जमकर अवैध वसूली की गई है साथ ही नियमों को ताक पर रखकर वार्षिक उत्सव कराया जा रहा है जहां छात्र संघ के पूर्व पदाधिकारियों को निमंत्रण तक नहीं दिया गया। एबीवीपी से छात्रसंघ अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुके कौशल दिखानी ने छात्रसंघ पदाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वार्षिक अधिवेशन के नाम पर जगह-जगह से वर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष और पदाधिकारी द्वारा अवैध वसूली की गई है।

गौरतलब रहे कि हल्द्वानी एमबीपीजी महाविद्यालय के छात्रसंघ की अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया है जो निर्दलीय चुनाव जीतकर छात्रसंघ अध्यक्ष बनी है,जहां आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत पहुंचे हुए थे जिनके सामने ही दोनो गुट आपस मे इस तरह से भिड़ गए की पुलिस को मामला शांत कराने में कढ़ी मशक्कत उठानी पड़ी।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments