विधायक बच्चा पांडे पर चेक बाउंस मामले में गैर जमानती वारंट जारी हुए है, सिविल कोर्ट ने बिहार के विधायक बच्चा पांडे को गिरफ्तार करने के लिए एसपी को निर्देशित किया है जिसके बाद बिहार के विधायक की मुश्किलें बड़ती हुई नजर आ रही हैं।
अनुज शर्मा / धीरेंद्र मोहन गौंड (चम्पावत)
दरासल बिहार के बरहड़िया के राजद विधायक बच्चा पांडे के विरुद्ध चम्पावत सिविल कोर्ट ने चेक बाउंस मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है, सीनियर सिविल जज हेमंत सिंह ने वारंट किया जारी करते हुए पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया है कि विधायक को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश करें ।
जानकारी के मुताबिक विधायक पाण्डेय मेसर्स दरौली कंस्ट्रक्शन प्राईवेट लिमिटेड नाम की कंस्ट्रक्शन कंपनी चलाते हैं।
कंपनी का द्वाराहाट में पीएमजीएसवाई के तहत सड़क का ठेका मिला था जिसमें सबकॉन्ट्रैक्टर के रूप में मुलाकोट पाटी निवासी धन सिंह को सबकॉन्ट्रैक्टर के रूप में दीवार और स्क्रबर का ठेका दिया गया। काम पूरा होने पर 10 -10 लाख के पीएनबी बैंक दो चेक जिसमें बच्चा पांडे के हस्ताक्षर थे धन सिंह को चेक प्रदान किए। चेक जब बैंक में लगाए गए तो दोनों बाउंस हो गए । जिसमें एक चेक 15 नवंबर 2018 और दूसरा चेक 20 नंबर 2018 को दिया था। धन सिंह ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से बच्चा पांडे को चंपावत कोर्ट से 2 जनवरी 2019 को नोटिस भेजा बच्चा पांडे को यह नोटिस 19 जनवरी 2019 को मिल गया। नोटिस का जवाब ना देने और हाजिर ना होने पर। फरवरी 2019 में चंपावत न्यायालय में बच्चा पांडे के खिलाफ वाद दायर किया गया जिस पर चंपावत सिविल जज ने पहला गिरफ्तारी का वारंट 21 जून 2023 को जारी किया उसके बाद भी जब उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो 26 जुलाई को दोबारा उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने का वारंट जारी किया है।
बताया जा रहा है कि पूर्व में कई बार कोर्ट के द्वारा बच्चा पांडे को कोर्ट में हाजिर होने के लिए नोटिस जारी किया गया था लेकिन बच्चा पांडे नोटिस को अनदेखी कर रहे थे। कोर्ट ने शनिवार को गिरफ्तारी का गैर जमानती वारंट जारी किया है। 26 जुलाई तक कोर्ट में उन्हें प्रस्तुत करने के लिए चंपावत एसपी को सीनियर सिविल जज ने निर्देशित किया है।