हल्द्वानी के दमुवाढूंगा जवाहर ज्योति चौफुला में इन दिनों मन्नू गोस्वामी नामक शख्स का खौफ स्थानीय लोगों के दिलो पर साफ देखा जा रहा है…दरअसल लोगों का आरोप है कि यह शख्स जबरदस्ती अतिक्रमण, कब्जा आदि के नाम पर लोगों के घर आ धमकता है और उनसे कागज दिखाने और स्टांप पेपर आदि दिखाने को कहता है। इतना ही नहीं यह शख्स अपने साथ कुछ अधिकारियों को मौके पर लेकर आता है और बुलडोजर चलवाने मकान जमींदोज करवाने की धमकी देता है।
वहीं ताज्जुब की बात है कि आखिर मन्नू गोस्वामी की अधिकारियों के बीच इतनी हनक क्यों है और क्यों इसके कहने मात्र से अधिकारी जांच करने मैदान पर उतरते हैं। लोगों का कहना है कि मन्नू को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है और वह एक बड़े नेता का खास है जिसके चलते वह क्षेत्र में अपनी धमक जमाना चाहता है।
महिलाओं ने आरोप लगाया कि यह शख्स झूठी शिकायतें करने के साथ महिलाओं के सामने अभद्र भाषा का प्रयोग करता है और इतना ही नहीं जब पुलिस के पास इसकी शिकायत दर्ज करने लोग पहुंचते हैं तो पुलिस वीडियो फुटेज मांगती है और जब साक्ष्य दिए जाते हैं तो पुलिस शिकायत करने वाले को ही डरा धमकाकर विदा कर देती है। वहीं लोगों ने एक और गंभीर आरोप लगाया कि मन्नू दो-चार नकली पुलिस वालों को साथ लेकर आता है जिससे क्षेत्र में उसका रूआब बना रहे इस बात की भी जब शिकायत करनी चाही तो पुलिस ने जांच करने के बजाय उल्टा यह कह कर चलता कर दिया कि ऐसे बेबुनियाद आरोप लगाना ठीक नहीं कोई ठोस सबूत लेकर आओ। बहरहाल इस पूरे मामले को लेकर मन्नू गोस्वामी के खिलाफ लोगों ने जमकर नारेबाजी करते हुए एसएसपी पंकज भट्ट को शिकायत पत्र सौंपा है।