रफ़ी ख़ान/काशीपुर।
काशीपुर से भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और चार बार के लगातार विधायक रहे हरभजन सिंह चीमा क्या अब नई राजनीतिज्ञ जमीन तलाश रहे हैं,क्या वह अब उत्तराखंड में जल्द होने जा रहे चुनाव में नई पारी की शुरुआत करते हुए काशीपुर से मेयर पद के प्रत्याशी के तौर पर नजर आयेंगे ऐसा दावे से कहना तो अभी उचित नहीं लेकिन आज उनके कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जब एक वरिष्ठ पत्रकार द्वारा उनको मेयर का चुनाव लडने की सलाह से नवाजा गया तो इस पर पूर्व विधायक चीमा न केवल मुस्कराए बल्कि उन्होंने कहा भविष्य के गर्द में क्या छुपा है किसी को कुछ नही पता,कल क्या हो जाए कुछ नही कहा जा सकता।
गौरतलब रहे कि काशीपुर से इस बार हरभजन सिंह चीमा ने विधायकी चुनाव से अपने पैर पीछे खींचते हुए अपने पुत्र त्रिलोक सिंह चीमा को भाजपा सिंबल से चुनाव मैदान मे उतारा था जिसके बाद 20 साल से काशीपुर के विधायक की कुर्सी पर विराजमान रहे हरभजन सिंह चीमा की कुर्सी पर अब उनके पुत्र त्रिलोक सिंह चीमा विराजमान हो काशीपुर के कार्यों में लीन है।यदि नगर निगम की कुर्सी पर पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा विराजमान हो जाते हैं तो प्रदेश के साथ साथ काशीपुर में भी डबल इंजन की सरकार देखने को मिल सकती है। फिलहाल निकाय चुनाव से पूर्व शहर की राजनीति में अपको कई बड़े बदलाव और कई रंग देखने को मिल सकते है कोन किसके पाले में जाएगा और कोन किसकी कुर्सी पर बैठेगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा।