रफ़ी ख़ान/काशीपुर।
कोतवाली काशीपुर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान ढेला पुल के पास अभियुक्त अमरुद्दीन अंसारी पुत्र दन्नू निवासी ग्राम अगरास थाना फतेहगंज तह0मीरगंज जिला बरेली उत्तरप्रदेश को भारी मात्रा में स्मैक के साथ पकड़ा है जिसकी तलाशी लिये जाने पर उक्त अभियुक्त के पास से पुलिस को 502.20 ग्राम अवैध स्मैक तथा स्मैक बेचकर कमाये 15000रुपये बरामद हुये है।
अभियुक्त से उक्त बरामदगी के आधार पर कोतवाली काशीपुर पर मुकदमा एफआईआर संख्या 399/2023 धारा 8/21 NDPS ACT पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जा रहा है।
अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर बताया कि वह कपड़े की कड़ाई का काम करता था काम में मंदी आने के कारण उसकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो चुकी थी उसे पैसो की काफी जरुरत थी जिसके बाद उसने काशीपुर मशहूर स्मैक तस्कर रेशमा जो पहले से ही स्मैक के कारोबार में कई बार बरेली और काशीपुर आदि स्थानों से स्मैक के मामले में जेल जा चुकी है ने उसे अपने पास बुलाकर ज्यादा पैसे कमाने का लालच देते हुये बरेली से स्मैक लाकर काशीपुर व उसके आसपास के क्षेत्र में स्मैक बेचने के लिये काम पर लगाया, तब से ही वह रेशमा के साथ स्मैक लाकर उसे काशीपुर तथा उसके आसपास के स्मैक तस्करो शाहनवाज, उसकी बीवी, यामीन, शमीम भाभी निवासी बैलजुड़ी थाना कुंडा को उंचे दामों पर बेचता था
आरोपी ने पुलिस को यह भी बताया जब घर पर ऱेशमा नहीं होती थी तो रेशमा की बेटी उजमा उसे स्मैक के पूरे काम को हैंडल करती थी,कितना पैसा कहां से लाना है इसका सारा हिसाब भी रेशमा की बेटी उजमा ही रखती थी।
आज इस सारे मामले का कोतवाली काशीपुर में खुलासा करते हुए जनपद ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने बताया कि आरोपी के बताए गए इस पूरे गैंग को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा जिससे नशे की जड़ो को काटा जा सके।