भारत देश के कोने कोने में हिंदुस्तान के सबसे बड़े पर्व स्वतंत्रता दिवस को लेकर हर्षोल्लाह से 15 अगस्त की तैयारी की जा रही है, काशीपुर के चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भी इसको लेकर तैयारियों का जोर शोर लगातार जारी है आज महाविद्यालय में “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के अन्तर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवियों द्वारा “वीरों का वंदन” कार्यक्रम में देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये गये। स्वंयसेवी हिमानी गौनियाल ने “नमन करो उन वीरों को” शीर्षक कविता के माध्यम से शहीदों के बलिदानों का स्मरण कराया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 कीर्ति पन्त, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 दीपिका गुड़िया आत्रेय, कार्यक्रम अधिकारी रा0से0यो0 डॉ0 वन्दना सिंह, डॉ0 गीता मेहरा, डॉ0 अंजलि गोस्वामी, डॉ0 दीपा चनियाल, डॉ0 रंजना, डॉ0 ज्योति रावत, डॉ0 ज्योति गोयल, डॉ0 मंगला, प्राची धौलाखण्डी, शीतल अरोरा, शिवानी साह, पवन कुमार, किरन, सृष्टि सिंह आदि उपस्थित थे।