रफ़ी खान ।
काशीपुर। उत्तराखंड प्रदेश के मैदानी इलाके के साथ-साथ पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से ढेला नदी में पानी की मात्रा में इजाफा होने से नदी के आसपास रहने वाले इलाकों के लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें झलक ने लगी है और उन्हें अपने आप ने परिवार की चिंता सताने लगी है हालात को भांवते हुए तहसीलदार युसूफ अली ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और आसपास रिहाइश करने वाले लोगों को सावधान रहने की ताकीद की है।
आपको बताने की लगातार हो रही बारिश के चलते काशीपुर ढेला नदी के वहाब और पानी में तेजी से इजाफा देखा जा रहा है जिससे नगर क्षेत्र की सुगरा बस्ती और आसपास का इलाका खतरे की जद में महसूस किया जा रहा है,खतरे को अपनी और बड़ता देख वहां रहने वाले लोगों को चिंता सताने लगी है जिस पर इलाके के पार्षद पति अब्दुल कादिर और समाज सेवी डॉक्टर एम ए राहुल ने इसकी इत्तिला प्रशासनिक अधिकारियों को दी जिसपर तत्परता दिखाते हुए तहसीलदार युसूफ अली ने रात के 12 बजने के बावजूद मौके पर पहुंचकर हालात का बारीकी से जायजा लिया और लोगों को सावधान रहने की ताकीद किए जाने के साथ-साथ आला अधिकारियों को ढेला नदी के हालात से वाकिफ कराया।