ऊधम सिंह नगर ब्यूरो रिपोर्ट।
रुद्रपुर,उधम सिंह नगर। उत्तराखंड को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने को लेकर एक मुहीम चलाई जा रही है जिसको लेकर उधम सिंह नगर में विजिलेंस को एक बड़ी कामयाबी हांसिल हुई है। जहाँ जनपद के डीपीआरओ को एक लाख की रिश्वत लेते हुए मौक़े पर पकड़ लिया गया हैं। आरोपी अधिकारी बिल पास कराने के नाम पर ठेकेदार से एक लाख रुपए की डिमांड कर रहा था। जिसकी शिकायत पर विजिलेंस अधिकारियो ने ट्रेप किया है। वहीं, विजिलेंस टीम के हाथ लगते ही अधिकारी हंगामा करने लगा,जिसके बाद जबरन खींच कर आरोपी अधिकारी को विजिलेंस टीम अधिकारी गाड़ी में बैठाकर हल्द्वानी ले गए।
आपको बता दें कि उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर के एक ठेकेदार ने रिश्वत मांगने की शिकायत विजिलेंस में दर्ज कराई थी। जिसमें ठेकेदार ने आरोप लगाया था कि उधम सिंह नगर के जिला पंचायत राज अधिकारी की ओर से विभिन्न उपकरणों के सप्लाई बिल पास करने के एवज में एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है। विजिलेंस टीम ने शिकायत का संज्ञान लेकर जांच पड़ताल की। जिसमें रिश्वत मांगे जाने के सबूत मिले। जिसके बाद आज विजिलेंस की टीम ने रुद्रपुर स्थित एक मॉल की पार्किंग से जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चंद्र त्रिपाठी को एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान आरोपी अधिकारी ने मॉल के बाहर हंगामा भी किया। टीम ने किसी तरह से उसे जबरन पकड़ कर गाड़ी में बैठाया। जिसके बाद टीम अधिकारी को अपने साथ हल्द्वानी ले गई।
एसपी विजिलेंस प्रहलाद मीणा ने बताया कि डीपीआरओ रमेश चंद्र त्रिपाठी के खिलाफ शिकायत मिली थी। जिसके बाद आज रमेश चंद्र त्रिपाठी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। ताकि, परत दर परत मामले का खुलासा हो सके। साथ ही ये भी पता लगाया जा सके कि अभी तक कितने लोगों से रिश्वत ले चुके हैं। इसके अलावा उनकी संपत्ति की भी जांच की जा रही है। वहीं, सूत्रों की माने तो विजिलेंस की टीम ने आरोपी के घर से 20 लाख रुपए की नकदी भी बरामद की है। जिसे टीम ने जब्त कर लिया है. वहीं, विजिलेंस की इस कार्रवाई से रुद्रपुर में हड़कंप मचा रहा।