Thursday, November 21, 2024
spot_img
Homeउत्तराखंडSansani दोस्त ने करदी दोस्ती की हत्या-दोस्त ने ही भाई जैसे दोस्त...

Sansani दोस्त ने करदी दोस्ती की हत्या-दोस्त ने ही भाई जैसे दोस्त को उतारा मौत के घाट

रफ़ी खान / उत्तराखंड।

कहते हैं कि दोस्ती का रिश्ता सबसे बड़ा रिश्ता होता है लेकिन बदलते इस कलयुग में कुछ लोगो ने इस रिश्ते को भी कलंकित कर डाला है जिससे अब दोस्ती के रिश्ते से भी लोगों का भरोसा कम होने लगा है ताजा मामला उत्तराखंड के उधम सिंह नगर से पुलिस द्वारा किए गए खुलासा में सामने आया है जहां एक दोस्त ने उधारी के लेनदेन पर अपने ही दोस्त की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी।

ऊधम सिंह नगर जनपद में लगातार अपराध चरम सीमा पर है आये दिन छोटी छोटी बातों को लेकर फायरिंग होना, तलवारों से हमला करना और निर्मम तरीके से हत्या करना एक आम बात हो चुकी है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक दोस्त को अपने दोस्त से उधार के पैसे मांगना भारी पड़ गया और उसे उसके दोस्त ने चाकुओं से गोद कर निर्मम तरीके से मौत के घाट उतार दिया और लाश को टांडा जंगल में फेंककर फरार हो गया लेकिन पुलिस के चंगुल से न बच सका।

आपको बता दें कि तीन रोज पूर्व जनपद उधम सिंह नगर के थाना पंतनगर क्षेत्र में टांडा जंगल मे पुलिस को एक युवक की निर्मम तरीके से हत्या कर शव फेंके जाने की सूचना मिली थी।शव की शिनाख्त मृतक के भाई द्वारा यशवंत गौड़ निवासी ग्राम सतबुंगा थाना मुक्तेश्वर के रूप में हुई जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का पर्दाफाश कर दिया है। देखें वीडियो…

 

इस मामले में एसपी क्राईम चंद्रशेखर घोडके व एसपी सिटी मनोज कत्याल ने खुलासा करते हुए बताया कि तीन दिन पहले संजय वन क्षेत्र में खून से लथपथ एक शव बरामद हुआ था जिसपर गहनता से जांच पड़ताल किए जाने के बाद गौरव विष्ट और संजय सिंह व मुदित हर्ष गौड मुक्तेश्वर जिला अल्मोड़ा को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के बाद जो कहानी सामने आई उसमे मुख्य आरोपी गौरव बिष्ट ने बताया की उसने मृतक यशवंत से जो कि उसका जिगरी दोस्त हुआ करता था 50 हजार उधार लिए थे, यशवंत उससे पैसा न लोटाने पर आए दिन झगड़ा कर रहा था,इस से परेशान होकर उसने अपने दोस्त को ठिकाने लगाने का फैसला कर डाला और अपने गिरफ्तार दोनो साथियों के साथ मिलकर तीन दिन पूर्व मृतक यशवंत को घूमने के बहाने कार में बैठाकर ले गए और सुनसान जंगल में कार के पहुंचने के बाद बैठे बैठे उसके सीने में चाकू घोंप दिया और तब तक चाकू घोंपते रहे जब तक उसकी मौत न हो गई। जब उसकी मौत हो गई तो उसका शव संजय वन क्षेत्र में फेंक कर वहां से फरार हो गए।

फिलहाल पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए दोस्ती के हुए इस कत्ल पर आरोपियों के पास से चाकू व घटना में प्रयुक्त कार बरामद कर भले ही सभी तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किय जाने के बाद जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया हो लेकिन जो भरोसे का कत्ल हुआ है उसकी भरपाई हो पाना मुश्किल है।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments