Saturday, December 21, 2024
spot_img
Homeदिल्लीIndia में यह नई कार Honda Elevate होगी कल लॉन्च, मार्किट में...

India में यह नई कार Honda Elevate होगी कल लॉन्च, मार्किट में आते ही मचा देगी धमाल

अगर आप नई कार लेने के इच्छुक है तो यह कार होंडा एलिवेट आपकी कसौटी पर पूरी तरह से खरी उतर सकती है क्योंकि कंपनी ने Honda elevate में वो सारी खूबियां इकट्ठी की है जो एक दमदार और बेहतर कार में होनी चाहिए ।

इस कार के फीचर्स ने मार्किट मे उतरनें से पहले ही धमाल मचाया हुआ है कार के दीवाने इसको लॉन्च होने का और देखने परखने के लिए लालायित बने हुए है। कंपनी की ओर से इंडिया में इसकी लॉन्चिंग डेट जों निर्धारित की थी वह अब कुछ ही घंटे दूर है बताया जा रहा है Honda elevate हिंदुस्तान की सड़कों पर 4 सितंबर को उतरने जा रही है।

आपको इसकी चंद खासियत के बारे में बता दें।

एलीवेट अपने लंबे और चौड़े बोनट के साथ लकीरों के साथ एसयूवी स्टाइल का दावा करता है फिर सामने की प्रा वर्णी को हेडंलेप क्लस्टर बड़े चौकोर ग्रिल और सीधी नाक में एकीकृत चिकनी डीआरएल द्वारा हाईलाइट किया गया है किनारे पर एसयूवी में 17 इंच डुएल टोन एलॉय व्हील मिलते हैं वही पीछे की तरफ एलईडी टेल लाइट को रिफ्लेक्टर के साथ कनेक्ट लुक मिलता है।
एलीवेट एसयूवी एक बड़े 10.25 इंच के टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम सात इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एक वायरलेस चार्जर स्वचालित जलवायु नियंत्रण क्रूज नियंत्रण एडीएएस तकनीक और बहुत कुछ से भरी हुई है होंडा एलीवेट।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments