रफ़ी खान / उत्तराखंड।
राजधानी,उत्तराखंड। प्रदेश में एक बार फिर से डेंगू मच्छर अपना कहर बरपाने में लगा हुआ है,डेंगू के चलते प्रदेश भर के अस्पतालों में मरीजों की तादाद में तेजी से इजाफा नोट किया जा रहा है,यही नहीं प्रदेश के सबसे सुरक्षित इलाके राजधानी दून में बीते कई दिनों से लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ा दी है।
देहरादून में जहां एक तरफ अस्पतालों में डेंगू मरीज भर्ती है तो वही स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारी पुख्ता कर रहा है,हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए दावे धरातल पर कम ही नजर आ रहे है ,इसी को देखते हुए इधर दून स्थित आईटीडीए में डेंगू कंट्रोल रूम बनाया गया है ताकि डेंगू को कंट्रोल करने में एक अहम भूमिका निभाई जा सके,साथ ही कंट्रोल रूम में तमाम शिकायतें भी आम जनता की मिल रही है महामारी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पीयूष ने कहा कि ज्यादातर शिकायतें प्लेटलेट्स और बेड इत्यादि से संबंधित आ रही है जिन शिकायतों का तत्काल संज्ञान लिया जा रहा है
K आवाज़ परिवार का मकसद आपको इस खतरे से आगाह करना है जिससे आप और आपका परिवार सुरक्षित रहे लिहाजा आपके इलाके सहित देश भर में फिर से पैर पसार रही डेंगू महामारी से बचने के आज और अभी से उपाय करें ताकि हमारे देश से डेंगू का खात्मा हो सके।