Appal iPhone 15 Coming soon एप्पल हर साल अपना नया मॉडल मार्केट में लेकर आता है इसीलिए एप्पल सीरीज को प्यार करने वाले उपभोक्ता एप्पल के आने वाले मॉडल का बेसब्री से इंतजार करते हैं गुजिस्ता साल आईफोन 14 सीरीज को एप्पल ने लांच किया था जिसके पेश होने के बाद से ही आईफोन 15 ने आने से पहले ही सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी थी अब आईफोन 15 सीरीज की लॉन्चिंग डेट नजदीक आ चुकी है।
Appal iPhone 15 Coming soon से संबंधित लीकेज जानकारी के अनुसार 12 सितंबर को आईफोन 15 सीरीज दुनिया के सामने पेश हो सकती है आईफोन 15 सीरीज के लॉन्चिंग डेट के अलावा इससे जुड़ी अन्य जानकारियां भी अब छन छनकर सामने आ रही है हाल फिलहाल जो जानकारियां छन कर आ रही है उसमें आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस मॉडल में इस बार दो नए फीचर्स उपभोक्ताओं को देखने को मिल सकते हैं।
Appal iPhone 15 Coming soon से जुड़ी जानकारियां यह तक बता रही है कि 12 सितंबर को एप्पल वंडरलस्ट इवेंट का आयोजन किया जा रहा है जहां इस दौरान एप्पल कंपनी अपने आईफोन 15 सीरीज को पेश करेगी।
ब्लूमबर्ग मार्क जर्मन की रिपोर्ट अनुसार आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस में नए कैमरा फीचर्स देखने को मिलेंगे बताया यह भी जा रहा है कि दोनों मॉडल में रियर कैमरा 48 मेगापिक्सल और डायनामिक आइलैंड वाला फीचर्स मिल सकता है यही नहीं स्पीड और मल्टी टास्किंग के लिए आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस में A16 बायोनिक चिपसेट भी मिलने की उम्मीद है।
Appal iPhone 15 Coming soon की लीकेज सूत्रों का कहना है कि आईफोन 15 सीरीज में शामिल आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स में A17 बायोनिक चिपसेट भी मिल सकता है तो अब इन तमाम खूबियों के साथ आपकी आईफोन 15 को लेकर की जा रही इंतजार की घड़ियां जल्द समाप्त होने जा रही हैं और आईफोन 15 बहुत जल्द आपके हाथ में पेश होने वाला है।