Sunday, December 22, 2024
spot_img
Homeक्राइमलव सैक्स और धोखा, कर्नल ने की थी बार डांसर की हत्या

लव सैक्स और धोखा, कर्नल ने की थी बार डांसर की हत्या

लव सैक्स और धोखा,देवभूमि की शांत वादियां बीते कुछ दिनों से बहुत तेजी से अशांति में तब्दील हो रही है,जहां एक के बाद एक क्राइम और हत्या जेसी बड़ी वारदात सामने आ रही है तो वही उत्तराखंड प्रदेश की पुलिस भी घटनाओं की परत दर परत खोलती जा रही है। लगभग 24 घंटे पूर्व प्रदेश की राजधानी दून में हुई महिला की हत्या के खुलासा ने Sansani पैदा कर दी है।

वारदात के पीछे एक अफसर की लव सेक्स और धोखा से जुड़ी कहानी सामने आई है जिसने सबको चौका दिया है।

बार डांसर की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि आर्मी का कर्नल निकला।

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हुए मर्डर केस के खुलासे ने खलबली मचा दी है।

आपको बता दें कि बीती 10 सितंबर को पुलिस को सिरवाल गढ़ में संदिग्ध अवस्था में एक महिला का शव बरामद हुआ था, चूंकि यह महिला नेपाल मूल की थी और पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी की रहने वाली थी इसलिए शव की शिनाख्त करना भी पुलिस के लिए मुसीबत बनी हुई थी,हालांकि इस केस को सुलझाने के बाद खूनी की जो पहचान हुई है उसने पुलिस को भी अचंभित कर दिया है।

इस खून की साजिश रचने वाला कोई और नहीं बल्कि आर्मी में क्लीमेनटाउन देहरादून में लेफ्टीनेंट कर्नल के पद पर तैनात एक अफसर है। और यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग यानी love Sex aur Dhokha का है , कई घंटे मामले की बारीकियों को खंगालने के बाद पुलिस ने खूनी कर्नल को उसके घर पंडित वाड़ी प्रेमनगर से गिरफ्तार किया गया है । पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह खून प्रेम प्रसंग के चलते किया गया है।

हत्या के पीछे जो कहानी निकल कर सामने आई उसमे पुलिस ने बताया मृतक श्रेया आरोपी को सिलीगुढ़ी के एक डांस बार में मिली थी , जिसके बाद तीन साल उनका अफेयर चलता रहा , देहरादून में अपनी पोस्टिंग होने के बाद खूनी कर्नल श्रेया को भी अपने साथ देहरादून ले आया जहां उसके लिए फ्लैट भी किराए पर आरोपी ने लिया था।

आरोपी रमेंदु उपाध्याय ने बताया कि श्रेया अक्सर उसे पत्नी का दर्जा देने के लिए दबाव बनाया करती थी जिस से परेशान होकर उसने श्रेया के मर्डर का प्लान बनाया , राजपुर रोड के एक क्लब में श्रेया को शराब पिलाकर थानों रोड पर लेकर गया जहां हथौड़े से श्रेया के सर पर वार कर खूनी कर्नल ने मृतका को मौत के घाट उतार दिया ।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments