रूद्रपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
उधम सिंह नगर जनपद के रुद्रपुर कोतवाली पुलिस के द्वारा एसओजी का फर्जी अधिकारी बनकर एनडीपीएस के आरोपी के परिजनों से लाखो रूपये की ठगी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए रुद्रपुर की सीओ सिटी अनुष्का बडोला के द्वारा बताया गया कि रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को उत्तम खान निवासी बिलासपुर उत्तरप्रदेश के द्वारा दी गई तहरीर में बताया था कि उनके बेटे मोनिस को रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र से एसओजी की टीम के द्वारा एनडीपीएस के मुकदमे में गिरफ्तार किया गया था।
उसके बाद उनके भांजे का नाम भी एनडीपीएस के मुकदमे में सामने आया था.. विवेचना में उनके भांजे के नाम को हटाने के नाम पर उनसे दो लोगों के द्वारा एसओजी का फर्जी अधिकारी बनकर 3 लाख रूपये की मांग की गई और फिर 2 लाख 20 हजार रुपए की नगदी ठग ली गई.. लेकिन जब विवेचना के बाद भी उनके भांजे का नाम नहीं निकला और पुलिस के द्वारा दबिश जारी रखी गई तो उनको ठगी का एहसास हुआ और उनके द्वारा रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर पूरे मामले में जांच की मांग की गई।
पुलिस जांच में सामने आया कि दो लोगों के द्वारा एसओजी का फर्जी अधिकारी बनकर ठगी की गई है.. जिसके बाद रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी गुफरान जो अपने आप को रुद्रपुर एसओजी का विवेचना अधिकारी आसिफ हुसैन बता रहा था उसको भूतबंगला से और दूसरा आरोपी अलीम को पुलिस ने किच्छा के दरउ से गिरफ्तार किया है.. पुलिस टीम ने दोनों ही आरोपियों के कब्जे से 49 हजार रूपये की नगदी भी बरामद की है.. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है.