अगर आप स्मार्ट फोन यूज करते हैं और आपके खाते में पैसे हैं तो सावधान हो जाइए वरना किसी अनजान की सुरीली आवाज कब आपके खाते को कंगाल कर दे और कब साइबर ठग आपकी आंखों से काजल चुरा ले पता भी नही चले।
रफ़ी खान / उत्तराखंड।
पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में निवास करने वाली एक महिला के smart fone पर किसी अनजान नंबर से Call आता है तो वह उसे उठा लेती है और बस इतना पूछती है कि आप कोन बोल रहे हैं और किससे बात करनी है?
दूसरी और से बस कुछ आवाज आती है और ये बातचीत करीब 20 सेकेंड चलती है इसी दौरान जब महिला को लगता है कि wrong number है और वह फोन काटने की कोशिश करती है लेकिन फोन नहीं कटता, उल्टा एक मैसेज आता है कि आपके बैंक अकाउंट से 1 रुपया कट गया। वह महिला इससे पहले कुछ समझती के तभी तुरंत दूसरा मैसेज आता है कि अकाउंट से 99999 रुपये Didact हो गए।
Online फ्रॉड की यह कोई पहली घटना नहीं है साइबर ठग ऐसी घटनाएं आए दिन कर रहे हैं जहां सिर्फ फोन उठाने भर से पैसों का फ्रॉड हो रहा है। अलीगढ़ की महिला के साथ हुई यह घटना इसलिए भी दिलचस्प है क्योंकि महिला से न तो कोई ओटीपी पूछा गया और न ही किसी लिंक पर महिला ने क्लिक किया इसके बावजूद सिर्फ एक call आने से उसके अकाउंट से पैसे कैसे कट गए?
ऐसा कैसे और क्यों हुआ, आइए जानते हैं साइबर एक्सपर्ट की जुबानी
Delhi Police के साइबर क्राइम एडवाइज, साइबर मामलों के एक्सपर्ट के चौधरी कहते हैं कि यूपी अलीगढ़ में जो महिला संग पेसो की ठगी की घटना हुई है ऐसी घटनाएं दिल्ली और आसपास में भी हो रही हैं। स्मार्ट फोन से ठगी के मामले बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं।
उन्होंने कहा कि साइबर अपराधियों के fraud के तरीके भी अलग-अलग हैं पहले होता था कि फोन करके otp या code मांगा जाता था लेकिन अब इससे भी advance तरीका आ गया है जो कि यह एकदम से लोगों के होश उड़ा देने वाला है। साइबर एक्सपर्ट चौधरी कहते हैं कि महिला वाले केस में फोन जरूर India के बाहर से आया होगा जो भी साइबर ठग विदेश में बैठा है उसके पास आपकी लगभग पूरी डिटेल व जानकारी होती है, वह बस आपको फोन करता है और बातचीत के दौरान ही फोन की सेटिंग्स को डिकोड करके आपके account से पैसे उड़ा लेता है यह काम कुछ ही पलों में हो जाता है और आप नुकसान होने से पहले तक कुछ नहीं समझ पाते हैं।
उन्होंने कहा कि हालांकि अगर आपके पास कॉल indian code वाले नंबर से आता है तो ऐसा होना मुश्किल है। क्योंकि Indian नंबर से फोन आने पर सिर्फ बातचीत के जरिए पैसे नहीं ठगे जा सकते उसके लिए आपसे ओटीपी भी मांगा जाएगा अथवा किसी किसी लिंक पर क्लिक कराया जायेगा, किसी भी इंडियन नंबर से Call आने पर एप download करना या ओटीपी या एटीएम का सीवीवी नंबर बताने पर ही ठगी हो सकती है।
साइबर एक्सपर्ट चौधरी कहते हैं कि अगर आपके पास International नंबरों से कॉल आ रहा है तो उसे बिल्कुल भी न उठाएं ध्यान रहे कि भारत का country code प्लस 91 है, जो किसी भी मोबाइल नंबर के सबसे आगे लिखा होता है यदि इसके अलावा किसी भी अन्य कोड से आपके पास फोन आ रहा है तो वह International जंक या फ्रॉड कॉल हो सकती है इसलिए ऐसी कॉल्स को न उठाएं ऐसी आने वाली कॉल्स से सावधान रहे और सतर्क रहें।