Saturday, December 21, 2024
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशजुलूस ए मुहम्मदी को लेकर यहां हुई बैठक- शानो शौकत से मनाया...

जुलूस ए मुहम्मदी को लेकर यहां हुई बैठक- शानो शौकत से मनाया जायेगा पैगंबर साहब का योम ए पैदाइश

पैगंबर हजरत मुहम्मद रसुल्लाह सल्लo का यौम ए पैदाइश शानो शौकत से मनाए जाने को लेकर कोम ए मुस्लिम ने तैयारियों को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। इसको लेकर उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश समेत पूरे हिंदुस्तान के मुस्लिमो में भारी जोश खरोश देखा जा रहा है।

धामपुर। एडवोकेट काजिम अहमद खान की रिपोर्ट

धामपुर,उत्तर प्रदेश। बीती रात्रि धामपुर के मोहल्ला बंदूकचियान स्थित मदरसा नूरिया में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 28 सितंबर को निकलने वाले जुलूस ए मुहम्मदी की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई जहां बैठक की अध्यक्षता मुफ्ती इकबाल मिस्बाही और बैठक का संचालन मशहूर शायर नसीम सलमानी ने किया।

इस दौरान बैठक में मौजूद जुलूस की कयादत करने वाली संस्था अंजुमन फलाह अहले सुन्नत के सदर जकी अहमद खां ने बताया कि जुलूस 28 सितंबर की सुबह 9:30 बजे पिछले सालों के मानिंद पूरी शानो शौकत के साथ और अमनो अमान से निकाला जाएगा। उन्होंने बताया की जुलूस की तैयारियों को अमलीजामा पहना दिया गया है, जुलूस ए मुहम्मदी मदरसा नूरिया से शुरू होकर और अपने रास्तों से होता हुआ मुसाफ़िर खाना डॉक्टर जाकिर हुसैन रोड पर पहुंच कर समाप्त होगा।

बैठक के दौरान अंजुमन फलाह अहले सुन्नत कमेटी के महासचिव नसीम सलमानी और खजांची इरफान लतीफी आदि ने वहां मोजूद उलमाओ के सामने अपने मशवरो से नवाजा जहां पर फुरकान अहमद,आसिफ सक्लेनी,कासिफ लतीफी,ताहिर लतीफी,मशकूर अहमद,नुसरत खां,साजिद सैफी,आलम लतीफी,हैदर आढ़ती, आदिल सुलतानी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments