Thursday, November 21, 2024
spot_img
Homeउत्तराखंडमख़दूम साबिर पिया के उर्स में आएं पाकिस्तानी जायरीनों को भेट की...

मख़दूम साबिर पिया के उर्स में आएं पाकिस्तानी जायरीनों को भेट की रुद्राक्ष,गीता और गंगाजल

दुनिया भर में मशहूर उत्तराखंड के पिरान कलियर में मख़दूम साबिर पिया के दरबार चल रहे 755वा उर्स में शिरकत करने आए पाकिस्तानी जायरीनों को उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने उन्हें रुद्राक्ष, गीता और गंगाजल भेटकर सम्मानित किया गया है, बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स ने कहां की हम सर्व धर्म समभाव को मानने वाले लोग हैं और पाक जायरीनों को भी हमने यही संदेश दिया है।

रफ़ी खान / उत्तराखंड।

आपको बता दें उत्तराखंड प्रदेश के पिरान कलियर में चल रहे साबिर पाक के 755वां उर्स में 107 पाकिस्तानी जायरीनों का जत्था पहुंचा था जहां आज वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स ने पाकिस्तानी जायरीनों को गंगाजल, श्रीमद भागवत गीता,रुद्राक्ष की माला भेंट की है

उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा दी गई भेंट पाकिस्तानी जायरीन सम्मान के साथ लेकर जायेगे और वहां मंदिरों में पहुंचाएंगे ऐसा वादा दरगाह आने वाले पाक जायरीनों ने उनसे करा है। वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स ने बताया कि पाक जायरीनों ने यह भी कहां के वह इसका वीडियो बनाकर भी भेजेंगे।

इस दौरान वही पाकिस्तानी जायरीनों ने भी इस भेंट को स्वीकार करतें हुए कहा कि जो भेंट हमें मिली है उसे सम्मान पूर्वक साथ लेकर जायेगे और पाकिस्तान में रहने वाले हम हिन्दू भाइयों को उसे सौपेंगे और भाईचारे का पैगाम देंगे। उन्होंने बताया की साबिर पाक दरगाह में आकर उन्हें अच्छा लगा। आपको बता दें रविवार को पाकिस्तानी जायरीन अपने वतन को वापस लौटेंगे।

 

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments