देशभर में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती जहां हर्षोहल्लास और धूमधाम से चारों और मनाई जा रही है तो वही गांधी जयंती के अवसर पर जनपद उधम सिंह नगर में भी जगह जगह कार्यक्रम आयोजित कर गांधी जयंती मनाते हुए लोगो को राष्ट्र प्रेम का संदेश दिया गया। इसी क्रम में काशीपुर के सहायक गन्ना आयुक्त की पहल पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने गांधी जयंती के अवसर पर लोगों को नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया।
रफ़ी खान / उत्तराखंड।
आपको बता दें काशीपुर के रामपुरम एक्सटेंशन कॉलोनी में सहायक गन्ना आयुक्त निलेश कुमार के तत्वाधान में गांधी जयंती के शुभ अवसर पर बच्चों द्वारा नशे के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया! बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे के खिलाफ अभियान चलाया! तथा अपने नाटक के माध्यम से यह प्रदर्शित किया कि नशा बुरी चीज है इसके सेवन से दूर रहना चाहिए !यह समाज देश तथा परिवार के लिए बहुत बुरी चीज है!
इस दौरान बच्चों ने नशे के विरुद्ध पोस्टर के साथ मार्च पास्ट किया तथा कॉलोनी के नागरिकों को जागरूक किया तथा समाज को इसके माध्यम से यह संदेश देना चाहा की समाज के प्रत्येक लोगों को नशे से दूर रहना चाहिए !आज उधम सिंह नगर जैसे जिले में नशे की कई एक मात्र रोज पकड़ी जा रही है !इससे पता चलता है कि लोग नशे के गिरफ्त में हो रहे हैं! उनके जागरूकता के लिए एक प्रभावी कदम की शुरुआत बच्चों द्वारा की गई है! इस जागरूकता अभियान में उमंग आयुषी सौम्या आदव आराध्या रवि वंदना आदि बच्चों ने इसमें सहभागिता की !इस अवसर पर नीतू शुक्ला सहित कॉलोनी के अन्य लोग उपस्थित रहे