रफ़ी खान
काशीपुर कोतवाली पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए एक नामचीन चोर काशीपुर के राकेश विधायक समेत दो अन्य चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की जिनके पास से एक अवैध देसी तमंचा और चोरी किया हुआ माल भी बरामद किया है।
आपको बता दे की मोहल्ला अल्ली खा निवासी मोहसीन नामक व्यक्ति ने बीते रोज कोतवाली काशीपुर में तहरीर देकर बताया गया था कि उसके घर अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर अलमारी में रखी जवेलरी,हजारों रुपए की नकदी और एक स्मार्ट फोन चोरी कर लिया है।
नगर क्षेत्र के भीड़ भाड़ वाली कालोनी में हुई चोरी की वारदात को काशीपुर पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बांस फोड़न चौकी इंचार्ज सुनील सूतेडी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया।
जिसपर उपनिरीक्षक सुनील सुतेड़ी तथा अपन उपनिरीक्षक अजीत सिंह के द्वारा पतारसी एंव सुरागरसी करते हुये घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी
कैमरों का अवलोकन व मैनवल रूप से जानकारी जुटाने पर काली बस्ती रोड़ पर कब्रिस्तान के पास पुनः चोरी की योजना बनाते हुये तीन व्यक्तियों को गिरफतार किया गया जिसमे क्षेत्र का एक शातिर और नामचीन चोर राकेश कुमार उर्फ विधायक के कब्जे से एक अदद तंमचा 315 बोर मय एक अदद कारतूस 315 बोर जिंदा और दूसरे व्यक्ति रब्बानी के कब्जे से एक अदद चाकू तथा अभियुक्त बंटी सैनी के कब्जे से एक अदद चाकू बरामद हुआ। जिन्होंने कड़ाई से पूछताछ के बाद मोहसिन के यहां हुई चोरी को कुबूल करते हुए चोरी किया माल भी बरामद कराया है।
क्षेत्र का नामचीन राकेश विधायक के बारे में बताया यह जाता है कि यह इस कदर शातिर है कि पुलिस भी इसको गिरफ्तार करने या हिरासत में लेने से कतराती रही है क्योंकि राकेश विधायक अक्सर ऐसे मौके पर अपनी नसे या हाथ पैरों को चाकू से काटकर दहशत बना लेता था, यही नहीं जब उससे पुलिस क्षेत्र अधिकारी वंदना वर्मा द्वारा यह पूछा गया है की तुम्हें विधायक क्यों कहते हैं तो उसने बताया कि सभी लोग मुझे राकेश विधायक अथवा पूर्व विधायक के तौर पर ही पुकारते और पहचानते हैं जिसकी वजह से यह प्रचलित हो गया।