उत्तराखंड के एक प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की सांसे उस वक्त अटक सी गई जब उनके पढ़ाई के दौरान स्कूल में एक खूंखार गुलदार आ गया जहां स्कूल प्रिंसिपल ने अपने होश बनाए रख स्कूल के सभी बच्चो को कमरों में बंद कर गुलदार से सुरक्षित किया गया। देखें वीडियो…
आपको बता दें कि हरिद्वार के भेल सेक्टर वन स्थित सरकारी स्कूल में गुलदार के घुसने से हड़कंप मच गया। दिनदहाड़े गुलदार को देखते ही बच्चे और स्कूल स्टाफ दहशत में आ गए।
आनन फानन में स्कूल की वाइस प्रिंसिपल ने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को क्लास में बंद किया और वन विभाग को तूरंत इसकी सूचना दी जहां सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आसपास गुलदार की तलाश की। गुलदार को भगाने के लिए वनकर्मियों ने पटाखे भी फोड़े जिसके बाद बच्चो की सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल की छुट्टी करा दी गई,फिलहाल वन विभाग की टीम गुलदार को घने जंगल की और भगाने के प्रयत्न में जुटी है जिससे किसी अनहोनी को रोका जा सके।