आप ने यह कहावत कई बार सुनी होगी के जान है तो जहान है यानी हर शाय से ज्यादा कीमती इंसान की जिंदगी को माना गया है लेकिन जनपद उधम सिंह नगर में एक इंसान की जिंदगी को इतना सस्ता बना दिया कि मात्र 200 रुपये की उधारी को लेकर एक बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया है।
रफ़ी खान/किच्छा,उधम सिंह नगर। उत्तराखंड
आपको बता दें कि उधम सिंह नगर जिले के किच्छा स्थित पुलभट्टा थाना क्षेत्र में 6 अक्टूबर को हुई एक बुजुर्ग की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, हत्या में इस्तेमाल हुए हथियारों को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
आरोपी लईक जानवरों को काटने और उनका मांस बचने का काम करता है। रफीक कुरैशी ने आरोपी लईक के दामाद असलम से दो किलो मांस लिया था, जिसके उसने 200 रुपए उधार के नहीं दिए थे। इन्हीं 200 रुपयों को लेकर रफीक कुरैशी और लइक के परिवार में झगड़ा हो गया था। शुक्रवार 6 अक्टूबर शाम को करीब साढ़े तीन बजे लइक मांस बेचकर घर लौट रहा था, तभी बीच रास्ते में दोनों पक्षों का आमना-सामना हो गया।
पुलिस के अनुसार यहां फिर से दोनों के बीच पैसों को लेकर बहस हो गई और बात कहासुनी से मारपीट तक पहुंच गई। लइक ने अपने बेटे फुरकान व दामाद असलम और अन्य रिश्तेदार अनस के साथ रफीक पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया था, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी. इस वारदात को अंजाम देने के बाद चारों आरोपी मौके से फरार हो गए थे, जिनकी पुलिस तलाश में जुटी हुई थी। आज इसी बीच पुलिस को आरोपियों के बारे में मुखबिर से सूचना मिली। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा कर जेल भेज दिया है।