Wednesday, November 6, 2024
spot_img
Homeउत्तराखंडकुंडा टोलटेक्स प्रकरण में पुलिस ने किया मुकद्दमा दर्ज

कुंडा टोलटेक्स प्रकरण में पुलिस ने किया मुकद्दमा दर्ज

रफ़ी खान / काशीपुर।

काशीपुर। कुंडा थाना स्थित टोलटेक्स मेनेजर के खिलाफ पुलिस ने जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया हे। बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर एक ऑडियो जमकर वायरल हो रही थी जिसमे एक शख्स फोन करने वाले शख्स से किसी युवती का इंतजाम कर लाने की बात कर रहा है,यही नहीं जब फोन करने वाला कहता है मेरे पास ऐसी कोई लड़की नहीं तो फिर वायरल ऑडियो में आवाज सुनाई देती है कि तेरे पास नही तो अपने गांव से किसी को उठा ले आ।

बताया जा रहा है कि ऑडियो में फोन करने वाला शख्स कुंडा स्थित टोलटेक्स पर नोकरी कर रहा जसपुर स्थित गांव हल्दुआ साहू का निवासी धर्मेंद्र है,ऑडियो वायरल होने के बाद ग्रामीणों ने बीते शनिवार को धर्मेंद्र को साथ ले थाना कुंडा क्षेत्र की शिवराज पुर पट्टी चौकी में टोलटेक्स मेनेजर पर यह आरोप लगाते हुए तहरीर सौंपी के वह गांव की लड़की को उठा कर लाने और धर्मेंद्र को ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है।

ग्रामीणों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी जिसपर थाना कुंडा पुलिस ने आज मुकद्दमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। इस मामले को सामने रखते हुए काशीपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा ने बताया कि वादी धर्मेंद्र की शिकायत पर मुकद्दमा पंजीकृत कर लिया गया है और ऑडियो रिकॉर्डिंग की जांच की जा रही है। ऑडियो की सत्यता सामने आने पर ठोस कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।

इस वायरल ऑडियो से हल्दुआ साहू के ग्रामीणों मे भारी आक्रोश सामने आया है। वही अपनी हवस मिटाने की खुली डिमांड करने वाला व्यक्ति कोन है पुलिस इसकी सत्यता जांचने में जुट गई है, वही दूसरी इस मामले में लोगों का कहना है ऑडियो में युवती की डिमांड करने वाला व्यक्ति जो भी हो ऐसे व्यक्ति का समाज में खुले रहना खतरे से खाली नहीं है,पुलिस को इस व्यक्ति को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाने का प्रबंध कर कठोर सजा दिलाने को आगे आना होगा जिससे समाज में बड़ रहे ऐसे घृणित काम को होने से पूर्व ही रोका जा सके।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments