रफ़ी खान /काशीपुर, उत्तराखंड।
उधम सिंह नगर के काशीपुर में जमीन की धोखाधड़ी को लेकर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है बताया जा रहा है कि आरोपी ने नगर क्षेत्र के कई लोगों के साथ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की घटनाओं को अंजाम दिया हुआ है।
दरअसल थाना आईटीआई के हरचरण सिंह ग्राम बघेल वाला ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि नगर क्षेत्र के वर्षो से प्रॉपर्टी के धंधे में लगे सुमेर कौशिक और उसके साथियों ने जमीन देने के नाम पर उससे एक करोड़ 14 लाख 32 हजार रुपए हड़प लिए हैं जिसको अब वह वापस मांगता है तो उसे जान से मारने की धमकी के साथ-साथ गाली गलौज पर उतारू है, उक्त शिकायत पर पुलिस ने कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए बरखेड़ा पांडे थाना आईटीआई के समर कौशिक उर्फ़ हिमांशु कौशिक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आज मामले का मीडिया के सामने खुलासा करते हुए बताया कि उक्त भू माफिया सुमेर कौशिक का क्षेत्र में धोखाधड़ी कर लोगों से जमीन के नाम पर मोटा पैसा बटोर कर काम करने का लंबा आपराधिक इतिहास है जिस की पुलिस को लंबे समय से शिकायत प्राप्त हो रही थी आज उसे गिरफ्तार पर न्यायालय का समक्ष पेश किया जा रहा।
आज मामले का कोतवाली काशीपुर में खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि वह बीते 5-6 सालों से जमीन खरीदने और बेचने का काम करते हुए अपने साथियों के साथ लोगों को सस्ती दरों पर जमीन दिलवाले की बातों में उलझा कर अपनी कूट रचित एग्रीमेंट और बेनामा तैयार कर लोगों से अब तक करोड़ों रुपए डकार चुका है फिलहाल मामला गंभीर देखते हुए पुलिस में तत्परता दिखाकर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे धकेल दिया है।