Monday, December 30, 2024
spot_img
Homeअंतर्राष्ट्रीयइजराइल और हमास युद्ध की गर्माहट पहुंची उत्तराखंड,काशीपुर में 11 पाबंद

इजराइल और हमास युद्ध की गर्माहट पहुंची उत्तराखंड,काशीपुर में 11 पाबंद

इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध ने जहां दुनिया के तमाम देशों के माथे पर चिंता की लकीरों को उत्पन्न किया हुआ है तो वही इसको लेकर भारत में सियासत तेज होने के बाद अब इसकी गरमाहट उत्तराखंड तक पहुंच गई है। जिसके चलते जनपद उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा 11 लोगों को पाबंद किया गया है साथ ही काशीपुर निवासी सभी इन 11 लोगो को नोटिस भी जारी किए गए हैं।

रफ़ी खान/ काशीपुर,उत्तराखंड।

आपको बता दें इजराइल-हमास युद्ध के बीच उत्तराखंड के उधम सिंह नगर स्थित काशीपुर में फिलिस्तीन के समर्थन में कैंडल मार्च के लिए अनुमति मांगने के एवज में नगर मजिस्ट्रेट ने 11 लोगों को मुचलका पाबंद करने के पश्चात नोटिस जारी किए हैं।

जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर कोतवाली पुलिस ने सयुक्त मजिस्ट्रेट के समक्ष चलानी रिपोर्ट में कहा गया है कि इजराइल और गाजा विवाद में स्थानीय कुछ लोगो द्वारा फिलिस्तीन के पक्ष में कैंडल मार्च निकालने के लिए पुलिस से अनुमति मांगी गई थी। परंतु इजराइल और हमास का विवाद अंतरराष्ट्रीय स्तर रखने और इस मुद्दे का स्थानीय स्तर पर कोई संबंध न होने के साथ साथ केंडिल मार्च का धार्मिक आधार होने की वजह से शांति भंग की संभावना बनी हुई है।

इसको लेकर पुलिस ने सख्ती करते हुए 11 लोगों को पाबंद कर दिया है और साथ ही संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बढ़ाते हुए किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए खुफिया तंत्र को भी अलर्ट कर दिया है।

उक्त मामले और पुलिस द्वारा पेश की गई रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए सयुक्त मजिस्ट्रेट ने आनंद होम निवासी नदीम अख्तर,कुर्मांचल कालोनी निवासी मिर्जा नदीम बेग,मोहल्ला थाना साबिक निवासी राशिद अली और राशिद अंसारी, अल्ली खां निवासी अफसर खान और शादाब चौधरी, बांसफोड़ान निवासी तस्लीम वजाहत, विजयनगर निवासी उस्मान, नई बस्ती निवासी जाकिर उर्फ नन्ने और अल्फाज रब्बानी व मोहल्ला गंज निवासी अर्शी सिद्दीकी को नोटिस जारी किए गए हैं।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments