मशहूर समाजसेवी संस्था केडीएफ़ ने विकास पुरष स्व पंडित नारायण दत्त तिवारी की याद में अपनी आवाज को बुलंद कर प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी से मांग करी है कि वह तिवारी जी की याद में संस्था की तीन सूत्रीय मांगो को पूरा करें जिससे काशीपुर की जनता स्व पंडित नारायण दत्त तिवारी को अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सके।
रफ़ी खान/काशीपुर, उत्तराखंड।
केडीएफ़ द्वारा सीएम धामी को भेजा गया ज्ञापन और उसमे की गई मांगे इस प्रकार हैं।👇
परम् श्रद्धेय श्री पुष्कर सिंह धामी जी
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार
देहरादून
विषय: पूर्व मुख्यमंत्री विकास पुरुष श्री नारायण दत्त तिवारी जी को प्रदेश द्वारा सम्मान व श्रद्धांजली
महोदय,
आप के नेतृत्व में प्रदेश का चौमुखी विकास हो रहा है जिसके लिये प्रदेशवासी गौरान्वित महसूस कर रहे है।
मान्यवर, उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के पूर्वमुख्यमंत्री, पूर्व केन्द्रीय मंत्री विकास पुरुष माननीय श्री नारायण दत्त तिवारी जी को काशीपुर नगरवासियो द्वारा आज उनके जन्मदिवस एवं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि प्रेषित करते हुए आप से माँग कर रहे है। हम सभी का मानना है की प्रदेश के विकास में माननीय नारायण दत्त तिवारी जी का अभूतपूर्व योगदान है। काशीपुर जो की माननीय तिवारी जी की कर्मभूमि है उनके प्रतीक चिन्ह से वंचित है। समस्त काशीपुर की जनता ही नहीं उधम सिंह नगर ज़िले व प्रदेश की जनता अपने पूर्व मुख्यमंत्री के लिये श्रद्धा रखते हुए चाहती है की उनका नाम अमर रहे। आप के द्वारा माननीय तिवारी जी को पूर्व में भी बहुत मान सम्मान दिया है जो आपके उदार प्रतिभा को दर्शाता है। अत: आप से अनुरोध है की हमारी निम्न प्रार्थना को स्वीकार कर माननीय तिवारी जी को प्रदेश की तरफ़ से श्रद्धांजली देते हुए उनके नाम को अमर रखने में सहयोग दे।
1. कुमाऊँ के प्रवेश द्वार धर्मपुर ( जसपुर) से खटीमा में प्रदेश के अंतिम छोर तक की प्रमुख रूप से NH -74 राष्ट्रीय मार्ग का नाम “ नारायण दत्त तिवाड़ी विकास मार्ग” रखने की कृपा करे।
2. काशीपुर में बाजपुर रोड पर निर्माणाधीन शुगर फैक्ट्री से रामनगर तक बनायी जा रही नहर पर बाई पास से बने चौराहे पर माननीय नारायण दत्त तिवाड़ी जी की प्रतिमा लगा ने की अनुमति प्रदान की जाये।
3. उत्तराखंड विधान सभा में उत्तराखंड के सभी मुख्यमंत्रियों की प्रतिमा/ चित्र लगाई जानी चाहिये।
हमे पूर्ण आशा है की आप उपरोक्त हम सभी की भावनाओं को संज्ञान में लेते हुए अनुमती देते हुए आवश्यक आदेश पारित कर अपनी उदारता एवं महानता का परिचय देगें जिसके लिये सभी प्रदेशवासीओ को आप पर मान है।