उधम सिंह नगर में रहने वाली एक वृद्ध महिला को बाघ ने हमला कर मौत के घाट उतारा। वन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद क्षत-विक्षत शव किया बरामद। बताया जा रहा है महिला जंगल में घास काटने को गई हुई थी जहां बाघ ने उसपर हमला कर दिया है।
रफ़ी खान/उधम सिंह नगर,उत्तराखंड।
आपको बता दें खटीमा के सुरई वन क्षेत्र के अंर्तगत सरपुड़ा चौकी से वन विभाग को सूचना दी गई कि सुरई कक्ष संख्या 47-ब में बाघ द्वारा बग्घा निवासी एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला भागुली देवी को वृक्षारोपण क्षेत्र के अन्दर घास काटने के दौरान हमला कर मौत के घाट उतार दिया है।
सूचना पर डिप्टी रेंजर सतीश रेखाड़ी द्वारा टीम गठित कर घटनास्थल पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण कर सघन तलाशी अभियान चलाया गया और बख़्तरबंद ट्रैक्टर द्वारा खोज बीन कर कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग ने महिला का शव बरामद कर लिया। थाना झनकईया प्रभारी रविंद्र सिंह बिष्ट भी दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुटे रहे।
वहीं फोरेंसिक एक्सपर्ट डिप्टी रेंजर सतीश रेखाड़ी ने मृतका के शरीर से मिले बाघ के बाल को सैंपल के तौर पर एकत्र कर लिया। इसके साथ ही मृतका के घाव से बाघ की लार का स्लाइवा सैंपल भी लिया गया। वहीं बाघ की उपस्थिति व गतिविधियों की जानकारी हेतु घटना स्थल पर ट्रैप कैमरा लगाए जा रहे हैं। वहीं वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को अनावश्यक जंगल में न जाने की हिदायत दी है। साथ ही जंगल के आसपास के ग्रामीणों को सतर्क व सावधान रहने की भी अपील की गई है।