उत्तराखंड प्रदेश की बेटियों द्वारा विदेश की धरती कजाकिस्तान में भारतीय तिरंगा फहराने पर पदक जीतने पर पिथौरागढ़ की जनता द्वारा उनका जोरदार नागरिक किया गया है।
रफी खान / उत्तराखंड।
आपको बता दें कजाकिस्तान में आयोजित एशियन यूथ एंड जूनियर एशिया चैंपियनशिप बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाली पिथौरागढ़ की निकिता चंद, रजत पदक जीतने वाली दीपा मेहता और काजल फर्सवाण का सोमवार को पिथौरागढ़ पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। नगर के लोगों ने गुरना मंदिर से तीनों बेटियों के सम्मान में वाहन रैली निकाली। जिला मुख्यालय पहुंचने पर तीनों का नागरिक अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर तीनों पदक विजेताओं ने कहा कि कजाकिस्तान में भारतीय झंडा फहराने और राष्ट्रगान बजाने पर उन्हें बेहद गर्व की अनुभूति हुई। उन्होंने पिथौरागढ़ की जनता से मिले सम्मान के लिए आभार जताया। इस अवसर पर जिले के तमाम खिलाड़ी और खेल प्रेमी मौजूद रहे।
गोल्ड मैडल विजेता निकिता चंद बड़ालू गांव की रहने वाली है और विजेंद्र मल से प्रशिक्षण ले रही हैं। काजल जिले के मदकोट क्षेत्र की रहने वाली है और अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर देवी चंद से प्रशिक्षण ले रही है। दीपा मुनस्यारी की रहने वाली है उन्हें निखिल महर बॉक्सिंग की बारीकियां सीखा रहे हैं।