मोहम्मद कैफ खान
रामनगर। दुनिया के किसी भी शहर में चाहे उसकी अर्थव्यवस्था कितनी ही अच्छी क्यों ना हो लेकिन रेहड़ी पटरी वाले और हॉकर्स आपको हर जगह मिल जाएंगे। वहीं इसी तरह से बयां करती एक तस्वीर जहां पर रामनगर के विधायक प्रतिनिधि जगमोहन सिंह बिष्ट द्वारा रेहड़ी पटरी वालों से दिये की खरीदारी की गई वहीं उन्होंने बताया कि मैं जब मार्केट की ओर खरीदारी के लिए आया तो मैंने देखा कि एक मां अपने बच्चे को सुला रही है।
तथा दूसरा उसके बराबर में बैठा है। मैंने उनका नाम पता किया तो उन्होंने अपना नाम सुमन बताया जिसके दो बच्चे हैं। उसका परिवार मिट्टी के बर्तनों को बेचकर चलता है। वहीं उन्होंने दिए की खरीदारी कर लोगों से भी रेहड़ी पटरी वालों से खरीदारी करने की अपील भी की जिससे आपके द्वारा 5 या 10 दिए लेने से इनकी दिवाली और घर रोशन हो जाएगा।