न्यूज स्टेट को बदनाम करने वालो के मुंह पर लगा बड़ा तमाचा , मुरादाबाद में हुए न्यूज स्टेट के सम्मेलन की उत्तर प्रदेश उत्तराखंड में हो रही चर्चा
न्यूज स्टेट के चैनल हेड का दबदबा उत्तरप्रदेश उत्तराखंड में कायम
हरिकेश कुमार इनपुट हेड , मनोज भंडारी असाइनमेट हेड , सैयद उवैस अली रिपोर्टर लखनऊ को बदनाम करने वालो के मुंह पर पुती काली कलास
संस्थान के प्रति ईमानदारी और मेहनत से कार्य करने के लिए जाने जाते है हरिकेश , मनोज और उवैस
मुरादाबाद ब्यूरो रिपोर्ट।
आपको बता दे वैसे तो आज कल के दौर में हर चैनल में इवेंट , कॉन्क्लेव , सम्मेलन करते रहते हैं और हम सभी लोगो को देखने को भी मिलते हैं लेकिन मुरादाबाद में हुए कॉन्क्लेव ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में वह स्तंभ खड़ा कर दिया है कि अभी तक मुरादाबाद मंडल में ऐसा कॉन्क्लेव, सम्मेलन नहीं हुआ है यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि लोगों की जबान पर चर्चा है।
न्यूज़ स्टेट के मंच पर मुरादाबाद मंडल के मंडल आयुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने बड़े बेबाकी के साथ सवालों के जवाब दिए । इस कॉन्क्लेव में मुरादाबाद मंडल आयुक्त , जिलाधिकारी , एसएसपी , एडीएम वित्त एवम राजस्व , मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,लोकसभा सांसद एस. टी.हसन ,विधायक बिलारी मोहम्मद फहीम , जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर शैफाली सिंह , सिरसी नगर पालिका चेयरमैन कौसर अब्बास सहित तमाम राजनीतिक दलों से नेता और समाजसेवी मौजूद रहे । चैनल हेड धीरेंद्र पुंडीर ने हरिकेश कुमार इनपुट हेड मनोज भंडारी असाइनमेंट हेड , सैयद उवैस अली लखनऊ रिपोर्टर समेत पूरी टीम को बधाई दी है और कहां की हम लगातार जनमुद्दों को उत्तरप्रदेश उत्तराखंड में उठने का काम करेगे और शासन प्रशासन तक जनता की बात को बड़ी जिमेदारी और बेबाकी की साथ रखने का काम आगे भी करते रहेंगे ।