बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड में अपनी कमर कसनी शुरू कर दी ही। बहुजन समाज पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल और प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम ने अपना तूफानी कुमाऊं दौरा करते हुए आज काशीपुर के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव को लेकर एक रणनीति बैठक का आयोजन किया।
जिसमें प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकार वार्ता में कहा कि बहन कुमारी मायावती के नेतृत्व में उत्तराखंड में चुनावी बिगुल फूंक दिया है। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी उत्तराखंड में पांचो सीटों पर अपने दमखम पर चुनाव मैदान में उतर गई है। उन्होंने प्रत्येक कार्यकर्ता से बूथ वाइज और सेक्टर वाइज कमेटीया बनाकर पार्टी की विकास परक नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने के लिए कहां है। वही प्रदेश प्रभारी ने भी पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी कांग्रेस और भाजपा को पछाड़कर उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव में अपना परचम लहराते हुए पांचो सीटों पर कब्जा जमाएगी । उन्होंने मौजूद कार्यकर्ताओं से चुनाव को लेकर अभी से ही जुट जाने को कहा है। उन्होंने कहा कि इस बार बहन कुमारी मायावती के नेतृत्व में यूपी और उत्तराखंड में जोर-जोर से चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि इस बार बहुजन समाज पार्टी के साथ भाजपा और कांग्रेस के बीच चुनाव में आर पार की लड़ाई देखने को मिलेगी।