Sunday, December 22, 2024
spot_img
Homeउत्तराखंडकाशीपुर में विकास प्राधिकरण अधिकारियो का सर्वे,भू-माफियाओं में हड़कंप

काशीपुर में विकास प्राधिकरण अधिकारियो का सर्वे,भू-माफियाओं में हड़कंप

काशीपुर में लंबे समय से अवैध तौर पर कालोनियां काट रहे भू माफियाओं में आज उसे समय हड़कंप मच गया जब विकास प्राधिकरण के वाइस चेयरमैन अचानक अपने तमाम लाव लश्कर के साथ औचक निरीक्षण को काशीपुर पहुंचे।

इस दौरान आवास विकास प्राधिकरण के वीसी ने क्षेत्र के कई इलाको में काटी जा रही कोलोनियो का सर्वे करते हुए उपस्थित अधिकारियों से जरूरी मालूमात ली वही उन्होंने कुछ ऐसे भू भाग का निरीक्षण भी किया जहां कॉलोनाइजर प्राधिकरण के नियमो को ताक पर रख कर कॉलोनी काट अपनी तिजोरियां भरने का काम कर रहें हैं। प्राधिकरण वीसी अभिषेक रुहेला ने अपने साथ जनपद उधम सिंह नगर के अधिकारियो समेत काशीपुर उपजिला अधिकारी को निर्देशित किया कि किसी भी भू भाग पर कोई कालोनी तब तक आकार में नही आनी चाहिए जब तक के वह प्राधिकरण के दायरे में शामिल न हो जाए और वह विकास प्राधिकरण के मानकों पर पूरी तरह से अमल न कर ले।
यहां आपको बता दें कि काशीपुर समेत जनपद उधम मैं लंबे समय से भू माफिया कृषि जमीनों पर लगातार कंक्रीट के जंगल खड़े कर अपनी तिजोरिया भरने का काम कर रहे हैं यही नहीं कई कॉलोनाइजर स्थानीय प्रशासन की आंख में धूल झोंक क्षेत्र से गुजर रहे नदी नालों के समीप आवासीय जमीन गरीब लोगो को बेच हजारों जिंदगियों से खुलेआम खिलवाड़ कर रहें है। इस तरह की शिकायतों के बाद आज आवास विकास प्राधिकरण के वाइस चेयरमैन अभिषेक रुहेला ने काशीपुर में धड़ल्ले से काटी जा रही कालोनियों का निरीक्षण करते हुए स्थानीय अधिकारियो को जरूरी निर्देश दिए जिसके चलते क्षेत्र के भू माफियाओं में खासा हड़कंप देखा गया। प्राधिकरण वाइस चेयरमैन निरीक्षण के दौरान जहां जनपद के तमाम अधिकारी मौजूद रहे थे तो वही स्थानीय उपजिला अधिकारी अभय सिंह भी उपस्थित रहे।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments