युवक की बाईक पर लिखा है पक्के खालिस्तान,बाईक सीज
रुद्रपुर पुलिस ने मंगलवार दोपहर को काशीपुर हाईवे पर ठंडई बेचने के दौरान हिरासत में लिया था
रुद्रपुर। काशीपुर हाइवे से पकड़े गए संदिग्ध खालिस्तानी समर्थक की पुलिस और खुफिया विभाग ने काउंसलिंग की। साथ ही उसका पुलिस एक्ट में चालान कर उसे परिऊके सुपुर्द कर दिया है। पुलिस और खुफिया विभाग उस पर नजर रखेगी। साथ ही उसका मोबाइल भी सर्विलेंस में रहेगा। काशीपुर रोड स्थित रेव सिनेमा में इर्मेजेंसी फिल्म के दो सितंबर को पोस्टर फाड़ दिया गया था। इसकी वीडियो इंटरनेट मीडिया के जरिए पुलिस तक पहुंची तो जांच शुरू कर दी गई थी। साथ ही पोस्टर फाड़ने वाले युवक की पहचान कर मंगलवार दोपहर पुलिस ने उसे काशीपुर रोड से पकड़ लिया था। पूछताछ में उसने बताया की वह बरेली थाना बहेड़ी के चचेट का रहने वाला है और रुद्रपुर में ठंडई बेचने का काम करता है। उसकी बाईक में खालिस्तान लिखा हुआ था। जिस पर पुलिस उसे कोतवाली ले आई थी। बाद में एसएसपी मणिकांत मिश्रा सहित पुलिस अधिकारियों और खुफिया विभाग के साथ हीआईबी ने पूछताछ कर उसका मोबाइल खंगाला था। उससे कई घंटे हुई पूछताछ के बाद उसकी काउंसलिंग की गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक़ पुलिस एक्ट में चालान किया गया। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पुलिस के साथ ही खुफिया विभाग को उस पर नजर रखने के निर्देश दिए है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक उसके साथ एक नाबालिग युवक भी है। पुलिस ने उसे भी परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बाईक सीज कर दी है।