रफी खान / संपादक K आवाज़
जंगलों के बेशकीमती पेड़ो और लकड़ियों का कटान कर खपत किए जाने की खबर पर काशीपुर और जसपुर के वन विभाग की टीम ने आज संयुक्त रूप से काशीपुर नगर क्षेत्र के तीन अलग अलग स्थानों पर स्थित आरा मशीनों पर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया। लेकिन विभाग की टीम को घंटों मशक्कत के बाद बैरंग ही लौटना पड़ा और विभाग का सूचनातंत्र खोदा पहाड़ निकला चूहा कहावत को चरितार्थ कर गया।
आपको बता दें कि आज वन विभाग ने अपने बड़े लाव लश्कर के साथ अचानक काशीपुर के गंगे बाबा रोड स्थित तीन आरा मशीनों पर छापामार कार्रवाई की जहां दो स्थानों पर आरा मशीनें बंद पाई गई तो वहीं एक स्थान पर मशीन चालू हालत में मिली जिसके कलपुर्जे खोल कर जब्त किया गया।
चालू आरा मशीन के बाबत जहां मशीन स्वामी का कहना है कि विभाग हमारे फुटकर कामों को भी बंद कर हमे भूखा मारने पर तुला है। जबकि हम इस छोटी मशीन से भट्ठियों में जलने वाले गट्टू काटने का काम करते हैं।
वहीं दूसरी और विभाग के एसडीओ संदीप गिरी से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि सूचनातंत्र के बल पर आज छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया है कार्यवाही चल रही है लेकिन अभी तक कोई अवैध लकड़ी प्राप्त नहीं हुई है।