Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeजिलाऊधमसिंह नगरअल्ली खां में रावण की सेना ने भरी हुंकार

अल्ली खां में रावण की सेना ने भरी हुंकार

काशीपुर। नगर निकाय चुनाव का शंख बजाते हुए आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के कार्यकर्ताओं ने चन्द्र शेखर आजाद रावण की नीतियों को गली गली पहुंचाने का संकल्प उठाया है। बीती रात नगर क्षेत्र के मोहल्ला अल्ली खां के मैरिज हॉल में संपन्न एक बैठक के दौरान बार्ड नंबर 25 से आजाद समाज पार्टी के पार्षद प्रत्याशी समर खान के समर्थन में उमड़े जनसमूह ने समर खान को अपना समर्थन देते हुए पार्टी को मजबूत करने का बीड़ा उठाया।

Oplus_131072

इस दौरान रावण की सेना ने हुंकार भरते हुए कहां की जिस तरह पार्टी मुखिया चन्द्र शेखर आजाद किसी भी पीड़ित की जाती धर्म देखे बगैर उसकी आवाज बनते हैं,उसी तरह अब यहां भी अब उनकी सेना किसी के साथ अन्याय होने नहीं देगी।

सर्दी का असर और बारिश की बूंदाबांदी भी बैठक में बड़ी संख्या में पहुंचने वाली भीड़ को रोक न सकी जिनके बीच अपने संबोधन में आजाद समाज पार्टी के पार्षद प्रत्याशी समर खान ने कहां की वह लोगों की कसौटी पर खरा उतरने का भरसक प्रयत्न करेंगे।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments