रफ़ी खान/ संपादक
काशीपुर। नगर निगम मेयर बनने को अति उत्साहित नजर आ रहे कांग्रेस प्रत्याशी को भीतरघात की दीमक के लिए जहां दवाई का छिड़काव जरूरी बना हुआ है तो वहीं दूसरी और अभी काशीपुर में बीजेपी द्वारा पत्ते न खोल पाना भी कांग्रेस के लिए सिरदर्द सा बनता जा रहा है,क्योंकि राजनीतिक जंग में सामने कौन है उसको देखने के पश्चात ही दांव लगाना और शतरंज की गोटियां चल कर ही विजय हासिल की जा सकती है।
सूत्र बताते है कि काशीपुर नगर निगम के लिए बीजेपी हाईकमान प्रत्याशी को लेकर बड़ा खेला करने वाला है,यह भी हो सकता है कि किसी के पटाखे सील जाए और किसी के पोस्टर, बैनर गोदाम में रखे रह जाए और पार्टी एक नए चेहरे को सामने लाकर यलगार बोल दे। इस सबके मद्देनजर भाजपा के दो प्रबल दावेदारों के खेमे में हलचल अचानक थम सी गई है और जो तूफान रात से मचा था वह धीरे धीरे शांत सा पड़ता प्रतीत हो रहा है। यही नहीं अचानक वैश्य समाज से निकल कर सामने आए एक युवा बीजेपी दावेदार के खेमे में हलचल तेज होना शुरू हो रही है। सूत्रों का कहना है कि हल्द्वानी और काशीपुर सीट पर पार्टी हाईकमान कोई बड़ा खेला कर सकता है। फिलहाल आगे आगे देखिए होता है किया क्योंकि अभी काशीपुर में सीधी फाइट बीजेपी और कांग्रेस में ही नहीं है बल्कि एक अन्य प्रत्याशी हाथी की मस्त चाल चलता हुआ सामने आ रहा है।