Thursday, January 9, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशइस वायरस से हो जाएं सावधान, उत्तराखंड स्वास्थ महकमा हुआ अलर्ट

इस वायरस से हो जाएं सावधान, उत्तराखंड स्वास्थ महकमा हुआ अलर्ट

रिपोर्टर मोहम्मद कैफ खान

काशीपुर। वैश्विक स्तर पर तेजी से फैलने की आशंका वाले ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (एचएमपीवी) के देश के कुछ हिस्सों में लक्षण सामने आने के बाद इसको लेकर उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। सूबे में वायरस के संभावित प्रभाव को रोकने के लिए स्वास्थ्य निदेशालय ने सभी जिलों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके तहत अस्पतालों में आइसोलेशन बेड और ऑक्सीजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। जनपद ऊधम सिंह नगर और जनपद नैनीताल समेत तमाम इलाकों में स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है। यही नहीं काशीपुर के उपजिला चिकित्सालय में वायरस से निपटने के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजीव पुनेठा ने बताया कि संभावित संक्रमण से बचाव और उपचार के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं। डॉ राजीव पुनेठा के अनुसार अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड तैयार किए गए हैं।
पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर और वेंटिलेटर की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।चिकित्सा स्टाफ को वायरस से जुड़े मामलों की पहचान और उपचार के लिए प्रशिक्षित किया गया है। डॉ. पुनेठा ने जनता से अपील की कि वायरस के लक्षणों को नजरअंदाज न करें और जरूरत पड़ने पर तुरंत चिकित्सकीय परामर्श लें। उन्होंने निम्नलिखित बचाव के उपाय बताए बार-बार साबुन और पानी से हाथ धोएं। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनें।


खांसी और जुकाम वाले व्यक्तियों से उचित दूरी बनाए रखें। बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि वे संक्रमण के प्रति अधिक संवेदनशील हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, एचएमपीवी वायरस श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है। इसके सामान्य लक्षण हैं। बुखार गले में खराश खांसी और जुकाम सांस लेने में तकलीफ उत्तराखंड स्वास्थ्य निदेशालय ने सभी जिलों को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत जिला स्तर पर निगरानी टीम गठित की गई है, जो संक्रमण के किसी भी मामले की त्वरित पहचान और रोकथाम सुनिश्चित करेगी। डॉक्टरों का कहना है कि एचएमपीवी वायरस बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्तियों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इसलिए वायरस के लक्षण दिखने पर जल्द से जल्द जांच करवानी चाहिए। एचएमपीवी वायरस के संभावित खतरों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। काशीपुर और जनपद ऊधम सिंह नगर में की गई तैयारियां आश्वस्त करती हैं कि वायरस के प्रसार को रोका जा सकेगा। जनता से अपील है कि वे सतर्क रहें और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments