Friday, January 10, 2025
spot_img
Homeउत्तराखंडनगर पालिका चुनाव: भुवन डंगवाल ने जनता से मांगा आशीर्वाद, मालिकाना हक...

नगर पालिका चुनाव: भुवन डंगवाल ने जनता से मांगा आशीर्वाद, मालिकाना हक और नशा मुक्ति को बताया प्राथमिकता

रिपोर्टर मोहम्मद कैफ खान

रामनगर। नगर पालिका अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी भुवन डंगवाल ने अपने समर्थकों के साथ लखनपुर, कोटद्वार रोड, पम्पापुरी, दुर्गापुरी, भरतपुरी, कौशल्यपुरी, रानीखेत रोड, फॉरेस्ट कंपाउंड, बंबाघेर और भवानीगंज समेत विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने जनता से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याओं को सुना और अपने एजेंडे को स्पष्ट किया। डंगवाल ने कहा कि इस चुनाव में कई प्रत्याशी मैदान में हैं, लेकिन जनता के असली मुद्दों को हल करने की दिशा में किसी के पास ठोस योजना नहीं है। उन्होंने वादा किया कि यदि जनता का समर्थन मिला, तो उनकी प्राथमिकता नगर की सबसे गंभीर समस्या “मालिकाना हक” का सरलीकरण कराना होगी। इसके साथ ही, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना तथा रामनगर को नशा मुक्त बनाना उनका मुख्य उद्देश्य रहेगा। डंगवाल ने जनता से अपने चुनाव निशान “सिलेंडर” पर मोहर लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य रामनगर को एक आदर्श नगर बनाना है, जहां हर नागरिक को मूलभूत सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो सकें। डंगवाल के चुनावी दौरे में भारी संख्या में समर्थकों की मौजूदगी ने यह संकेत दिया कि जनता का एक बड़ा वर्ग उनके साथ खड़ा है। क्षेत्र के लोगों ने भी उनके वादों को सराहा और बदलाव की उम्मीद जताई। रामनगर के नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव में भुवन डंगवाल ने अपनी प्राथमिकताओं और योजनाओं के जरिए जनता का दिल जीतने की कोशिश की है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता उनके “सिलेंडर” के निशान पर मोहर लगाकर उन्हें आशीर्वाद देती है या नहीं।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments